हनुमान बेनीवाल समेत 25 सांसदों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, बेनीवाल ने रिपोर्ट पर उठाए सवाल

Sep 16, 2020 - 19:21
 0
हनुमान बेनीवाल समेत 25 सांसदों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, बेनीवाल ने रिपोर्ट पर उठाए सवाल

देश में कोविड-19 का कहर इस वक्त देश में अपने चरम पर चल रहा है, इसी बीच भारत में संसद का सत्र भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में संसद (Parliament) के मानसून सत्र (Monsoon Session) के पहले दिन बड़ी खबर सामने आई है।

राजस्थान से सांसद हनुमान बेनीवाल समेत अन्य सांसदों जैसे भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi), अनंत हेगडे़ (Anant Kumar Hegde) और प्रवेश वर्मा (Parvesh Sahib Singh) सहित 25 सांसद कोरोना पॉजिटिव (Covid-19 Test Positive) पाए गए हैं। गौरतलब है कि मानसून सत्र को लेकर काफी तैयारियां की गई हैं। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी तैयारियों का जायजा खुद लिया था।

लोकसभा अध्यक्ष, पीएमओ और स्वास्थ्य से पूछा सवाल

लेकिन सांसद हनुमान बेनीवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने में एक बड़ा गड़बड़झाला सामने आता दिख रहा है। इसकी जानकारी खुद हनुमान बेनीवाल ने दी है। बताया है कि दिल्ली में 11 सितंबर को जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर है। इसके बाद लोकसभा सचिवालय से बेनीवाल को पाजीटिव आने की सूचना दी गयी थी। इसके बाद 13 सितंबर हनुमान बेनीवाल ने जयपुर के जाने माने सरकारी अस्पताल सवाई मान सिंह अस्पताल में जांच कराई थी। उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बेनीवाल ने कहा है कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं। इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय और लोकसभा सचिवालय से पूछा है कि वे किस रिपोर्ट को मानें।

लोकसभा सचिवालय और पीएमओ से पूछा सवाल

हनुमान बेनीवाल ने ट्टवीट किया है कि - --लोकसभा में मेरी हुई #COVID19 की जांच का पॉजिटिव आना व उसके बाद जयपुर में हुई जांच का नेगेटिव आने के मामले में @Drharshvardhan जी से संज्ञान लेने हेतु अनुरोध है, @MoHFW_INDIA को मामले में स्पष्टीकरण देना चाहिए की आखिर सही जांच किसको माना जाए @LokSabhaSectt @ICMRDELHI

उन्होंने इस मामले में संज्ञान लेने हेतु श्री @Ombirlakota जी , मा.अध्यक्ष लोकसभा और प्रधानमंत्री कार्यालय से भी अनुरोध किया है ! @RLPINDIAorg @PMOIndia

सबसे ज्यादा भाजपा के सांसद मिले पॉजिटिव

बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक मानसून सत्र के पहले दिन दोनों सदनों के 25 सांसदों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। बताया जा रहा है कि इनमें 17 सांसद लोकसभा के और 8 सांसद राज्यसभा के हैं। लोकसभा के संक्रमित सांसदों में 12 बीजेपी, वाईआरएस कांग्रेस और शिवसेना के 2-2, डीएमके, आरएलपी के एक-एक सांसद हैं।संसद के भीतर एक साथ इतने सांसदों के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर एक भय का माहौल भी बना है। बता दें कि संसद के इस सत्र में विशेष तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन किया जाना है। सांसदों को बैठाने के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा रहा है।

दिल्ली से दो सांसद मिले कोविड पॉजिटिव

दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और मीनाक्षी लेखी ने कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर अपनी ट्विटर वॉल पर भी दी है। उन्होंने लिखा- 'लोकसभा सत्र से पहले मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत पूरी तरह से ठीक है, कोई भी लक्षण नहीं है। कृपया आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आये हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।'

 जयन्तिलालकोशिथल 

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................