शाजहापुर पुलिस को क्या नही थी भनक, डीएसपी के निर्देशन में हुई सात जुआरियों की गिरफ्तारी, सब गोलमाल है भई सब गोलमाल है

Oct 17, 2020 - 03:41
 0
शाजहापुर पुलिस को क्या नही थी भनक, डीएसपी के निर्देशन में हुई सात जुआरियों की गिरफ्तारी, सब गोलमाल है भई सब गोलमाल है

अलवर, राजस्थान

नीमराणा:- नीमराणा डीएसपी लोकेश मीणा के नेतृत्व में देर शाम शाहजहाँपुर के जोनायचा गांव में मुखबिर की सूचना पर जुआ खेलते सात लोगो को गिरफ्तार किया है । थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देश पर आज नीमराणा dsp लोकेश मीणा के नेतृत्व में मुखबिर से सूचना मिली कि शाहजहाँपुर के जोनायचा गाँव मे एक फार्म हाउस पर हरियाणा व राजस्थान के कुछ लोग जुआ खेल रहे है । जिस पर उनके द्वारा कार्यवाही करते हुए राजेन्द्र जुआरी के फार्म पर दबिश दी गई । जिस पर मोके पर 7 लोगो को एक लाख 6 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है । साथ ही मौके से गाड़ियां भी जप्त की है । जिनको आज गिरफ्तार कर जुआ एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है । सबसे बड़ा सवाल शाहजहांपुर थाने के 5 किलोमीटर दूर जोनायचा गांव में हमेशा से जुआ खेला जाता है लेकिन शाहजहाँपुर पुलिस को इसकी भनक तक नही लगी या फिर मिलीभगत के चलते ये खेल खेला जाता है । । नीमराणा dsp लोकेश मीणा को जानकारी लगते ही शाहजहाँपुर थाना को बगैर सूचना के अपने ऑफिस के स्टाफ को लेकर मोके पर पहुंचे और कार्यवाही को अंजाम दिया । मोके से  राजेन्द्र पुत्र हलवाई अहीर निवाशी जोनायचा खुर्द शाहजहांपुर , मोहित पुत्र अजय महाजन निवाशी अटेली मंडी हरियाणा, रमेश पुत्र श्योचन्द गोस्वामी पाटोदा झज्जर , राहुल पुत्र रतनलाल अहीर निवाशी कान्हावास मांधण , आजाद पुत्र रतिराम अहीर पाटोदा झज्जर , अशोक पुत्र सूरजभान निवाशी रोहाडी  रेवाड़ी , शिवचरण पुत्र ताराचंद मेघवाल निवाशी मानका शाहजहांपुर पकड़ा है । साथ ही दो अन्य जो बाहर रहकर रखवाली करते थे उनको भी नामजद किया गया है। आपको बता दे कि जैसे जैसे दीपावली का समय नजदीक आ रहा है वैसे वैसे बहरोड नीमराणा शाहजहांपुर क्षेत्र में हरियाणा राजस्थान व दिल्ली के जुआरी यहां आकर मोटा जुआ खेलते है । लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये जुआ हमेशा चलता है लेकिन पुलिस उनके खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही नही करती है जिसके चलते जुआरी सरेआम जुआ खेलते है । इससे साफ नजर आता है कि बगैर पुलिस की मिलीभगत से ये काम नही होता है ।

योगेश शर्मा की विशेष रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow