भाजपा की प्रदेश में सरकार बनते ही भरतपुर जिला भ्रष्टाचार व अपराध से होगा मुक्त - डॉ.किरोडीलाल मीणा

वैर विधानसभा के गांव जगजीवनपुर में डॉ.किरोडीलाल मीणा की चुनावी सभा

Nov 20, 2023 - 19:09
Nov 20, 2023 - 22:33
 0
भाजपा की प्रदेश में सरकार बनते ही भरतपुर जिला भ्रष्टाचार व अपराध से होगा मुक्त - डॉ.किरोडीलाल मीणा

वैर... भाजपा के स्टार प्रचारक एवं पूर्व केबिनेट मंन्त्री, राज्यसभा सदस्य डॉ.किरोडीलाल मीणा ने वैर विधानसभा क्षेत्र के गांव जगजीवनपुर में भाजपा प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली के पक्ष में चुनावी सभा का सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनते ही भरतपुर जिला भ्रष्टाचार व अपराध मुक्त और रोजगार युक्त होगा। पेपर आउट प्रकरण की जड़ें भरतपुर में है और उसके हितैषी जयपुर में। मेरा पहला काम पेपर आउट करने वाले लोगों को सजा और दोषी लोगों को जेल में डलवाना। मैने पेपर आडट प्रकरण में प्रदेश के युवाओं का साथ दिया,जिसको मेरे द्वारा उठाया गया,मामला उजागर होते ही अनेक दोषी पकडे गए,लेकिन जो स्वयं जादूगर कहलाता है,उसके इशारे पर अनेक दोषी बचे हुए है। उन्होने कहा कि वो जादूगर है तो मै भी उससे बडा हूं। मेरे नाम और चेहरे से भ्रष्ट,चोर,दलाल आदि कांपते है, जैसे मेरे से राज्य का जादूगर कहलाने वाला और उसके साथी। रीट पेपर आउट का सरगाना तो भरतपुर में है,जो जल्द ही पकडा जाएगा,इस जिले के कई लोग पकडे भी गए और कई पर नजर है ।और पूछताछ जारी है। उन्होने कहा कि कांग्रेस एवं उसके सहयोगी दलों को चुनावी जंग में हरा कर भाजपा का साथ दे।राजस्थान में भाजपा की सरकार बनते ही राम राज्य आएगा और आमजन को भ्रष्टाचार,अपराध, दुष्कर्म,बेरोजगारी आदि से मुक्ति मिलेगी। डीजल के दाम कम होगे,युवाओं को रोजगार मिलेगा। पाचं साल तक फ्री में राशन मिलेगा और किसानों को 6 हजार के स्थान पर 12 हजार की राशि मिलेगी,गैस सिलेन्डर सस्ते दामों पर मिलेगा। उन्होने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस का सुफरा साफ होने वाला है और भाजपा की सरकार बनेगी,ये हम नही प्रदेश की जनता कह रही है। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीश मीणा बौराज ने भी भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow