माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाऐं 18 से, तैयारी पूरी

Jun 17, 2020 - 02:08
 0
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाऐं 18 से, तैयारी पूरी

रूपवास भरतपुर

रूपवास 16 जून। कोरोना संकट व लोकडाउन के चलते बीच में ही स्थगित की गई माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाऐं अब बोर्ड की ओर से घोषित कार्यक्रम के अनुसार  गुरूवार से पुनः आयोजित की जा रही हैै। जिन्हें लेकर यहां भी सभी तैयारीयां पूरी कर ली गई है। जो 18 जून से 30 जून के बीच होने जा रही है। रूपवास में भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से निर्धारित किए गए विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर इन परीक्षाओं बावत् सभी तैयारीयां पूरी कर ली गई है। 10 वी कक्षा की शेष रहे विषयों की परीक्षाऐं पुराने प्रश्नपत्रों से ही होंगी जबकि 12 वीं की परीक्षाऐं नए प्रश्नपत्रों से होंगी। यह नए प्रश्नपत्रविशेष सुरक्षा में रूपवास भेजे गए जिन्हें यहां के पुलिस थाना में डबल लाॅकर अलमारीयों में सीलबंद कर पुलिस सुरक्षा में रखा गया है। इस दौरान इन प्रश्नपत्रों को लेने आए यहां के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र प्रभारी भी मौजूद रहे। जबकि 10 वीं कक्षा के प्रश्नपत्र पहले से ही इन डबल लाॅकर अलमारीयों में विशेष सुरक्षा में रखे हुए है।शेष विषयों के शेष रहे परीक्षार्थीयों के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से अब नए प्रवेशपत्र जारी किए गए है। जिन्हें परीक्षार्थी अपने संबंधित परीक्षा केन्द्र से जानकारी कर प्राप्त कर सकेंगे।इन परीक्षाओं के आयोजन में कोरोना बचाव संबंधी नियमों की पालना व सोशल डिस्टैंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया है।रूपवास कस्बे में 4 व उपखं डमें 28 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। प्रधानाचार्य धु्रवसिंह परमार ने बताया कि सभी परीक्षार्थीयों व परीक्षकों को परीक्षा केन्द्र पर मुंह पर मास्क लगाकर व सेनेटाइजर की शीशी एवं पीने के पानी की बोतल साथ लेकर आने को कहा गया है। इसके अलावा परीक्षा केन्द्र पर भी सभी की सेनेटाइजिंग कराई जाएगी।गुरूवार को पहले दिन 12वीं कक्षा की गणित विषय की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे के बीच होगी।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow