जसाई में आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 315 पीड़ित हुए लाभान्वित
अलवर (राजस्थान) शाहजहांपुर समीपवर्ती जसाई गांव में रविवार को अजरका मार्ग सरपंच कार्यालय परिसर में महात्मा गांधी नेत्रालय ,सपना एनजीओ व स्थानीय सरपंच वीरू पंडित के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र रोग चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।शिविर में स्थानीय ग्रामीणों के साथ क्षेत्र से आए नेत्र रोगियों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई शिविर का उद्घाटन कॉंग्रेस वरिष्ठ नेता गोपीचंद शर्मा , मोहनलाल शर्मा वरिष्ठ समाज सेवी जागूवास व सैनिक कल्याण बोर्ड के केजी कौशिक द्वारा किया गया । शिविर में 315मरीजों को उपचार मिला। 282 मरीजों को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराई गई। 155 नेत्र रोगियों को चश्मे निःशुल्क उपलब्ध कराए गए। 185 लोगों का शुगर टेस्ट, 255 लोगों का रक्त जांच किया गया। 22लोगों को आंख के ऑपरेशन के लिए शिविर में ही चिन्हित कर महात्मा गांधी नेत्रालय भेजा जाएगा । शिविर का आयोजन समाजसेविका आरती विरेन्द्र पंडित ने बताया कि क्षेत्र के गांवो में खेती व पशुपालन पर निर्भर किसान परिवारजनों की नेत्र से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए मुंडावर तहसील के अन्य गांवों में भी निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। शिविर आयोजन के समय स्थानीय सरपंच वीरेन्द्र पंडित, यादवेंद्र उपाध्याय, रामकुमार पूर्व सरपंच,डॉ फूलसिंह चौधरी, राजेंद्र मास्टर, डॉक्टर सुभराम चौधरी, नरेंद्र चौधरी ,राहुल, चौधरी, कपूर डांगी , सत्येंद्र चौधरी, सोनू सूखा, करण खैरिया, अंकित चौधरी, आलोक उपाध्याय, जसवीर चौधरी, बिल्लू चौधरी, ईश्वर पंच, रामनारायण पंच ,देवा पण्डित सहित युवा भगतसिंह सेना पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।