उपखंड वैर के गांव अजरौंदा की चारागाह भूमि पर दबंगों का कब्जा

Dec 29, 2023 - 17:59
Dec 29, 2023 - 18:55
 0
उपखंड वैर के गांव अजरौंदा की चारागाह भूमि पर दबंगों का कब्जा

 ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पर सांकेतिक धरना देकर उपखंडाधिकारी ललित कुमार मीणा को दिया ज्ञापन

वैर.... उपखंड की ग्राम पंचायत सुहास के गांव आजरौंदा की 161 बीघा चारगाह भूमि पर दबंग लोगों ने कब्जा कर फसल बुवाई की गई है। जिसको लेकर गांव आजरौंदा के लोगों ने प्रशासन को कई बार लिखित में ज्ञापन देकर अवगत कराया लेकिन आज तक प्रशासन के द्वारा चारगाह भूमि से कब्जा नहीं हटा पाए। जिसको लेकर आज ग्रामीणो ने उपखंड कार्यालय के सामने सांकेतिक धरना देकर उपखंडाधिकारी ललित कुमार मीणा को चारगह भूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिए ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने कहा कि अजरौंदा गांव में 161 बीघा चारगाह भूमि है इस चारगाह भूमि को सार्वजनिक उपयोग में लिया जाता है। इस भूमि पर जलदाय विभाग की पानी की टंकी बनी हुई है। एवं नरेगा द्वारा चार पांच पोखर भी बनी हुई है। इस चारागाह भूमि को आवारा पशु एवं गांव के पशु चराने के उपयोग में लिया जाता है उक्त भूमि पर नरेगा द्वारा विकास कार्य एवं RRC केंद्र व अन्य कार्य प्रस्तावित है ।जिस पर गांव के दबंग एवं असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर लिया है। जिस पर उन लोगों के द्वारा फसल वुबाई का कार्य भी कर रखा है। इस मौके पर बाबू, यादराम, हरी, गिर्राज, मटरू, लाखन सिंह, मुकेश, किशन, चंदन, मांगी लाल आदि मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow