Jaipur: बाल सुधार गृह से जंगला तोड़ एक साथ फरार हुए 22 बच्चे, मचा हड़कंप
पिछले 6 महीनों में बढ़ी है इस तरह की घटनाएं
जयपुर (राजस्थान) राजस्थानी जयपुर के आदर्श नगर इलाके में स्थित बाल सुधार गृह से एक साथ 22 बच्चों के फरार होने का बड़ा मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर ट्रांसपोर्ट नगर थानाधिकारी जुल्फिकार अली खान जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल शुरू की।
वही बड़ा मामला सामने आने के बाद एडिशनल डीसीपी ईस्ट सुमन चौधरी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बाल सुधार गृह कि अधिकारियों से जानकारी ली।
बाल सुधार गृह के अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि हम लोगों को जैसे ही बच्चे फरार होने की सूचना मिली वैसे हम लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी कि यह बच्चे दीवार कूद कर फरार हुए हैं। बाल सुधार गृह के अधीक्षक मनोज कुमार ने इस मामले में निजी गार्डों की तरफ से लापरवाही बढ़ती गई है। मामले की रिपोर्ट को दे दी गई है। पुलिस भागे गए बच्चों की तलाश कर रही है।