जिला स्तरीय शांति अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित

भरतपुर, 23 फरवरी। जिला प्रशासन एवं शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ भरतपुर के तत्वावधान में जिला स्तरीय शांति अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन महात्मा गांधी पशु महाविद्यालय में किया गया। अतिरिक्त कलक्टर नीरज मीणा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अल्का गोयल सहित अन्य वक्ताओं ने महात्मा गांधी पर अपना व्याख्यान दिया। सभी वक्ताओं एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, सहायक कलक्टर ओमप्रकाश मीणा, कोषाधिकारी आशापाल मौर्य, तहसीलदार अदिती सुरोलिया, हेमन्त पाण्डेय, बृजेश गुप्ता सहित प्रतिभागी, आशा सहयोगिनी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, राजीविका सहित आमजन उपस्थित रहे। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि इसी क्रम में संभाग स्तरीय कस्तूरबा गांधी महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम 29 फरवरी को आयोजित किया जायेगा।






