भिवाड़ी पुलिस जिला स्पेशल टीम के हाथों लगी बड़ी कामयाबी:10 हज़ार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

भिवाड़ी(मुकेश शर्मा)
भिवाड़ी जिला पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रीय के निर्देशन मे जिला स्पेशल टीम की इनामी बदमाशो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए भिवाड़ी थाना से वान्छित 10 हज़ार रुपए का इनामी बदमाश सतीश उर्फ़ जेसीबी गिरफ्तार। आरोपी के कब्जे से मौक़े पर ही दो अवैध हथियार,एक करतूस सहित एक स्विफ्ट गाडी बरामद की गई है ।
आरोपी भिवाड़ी की गज्जू गैंग का सक्रिय सदस्य है । सात माह पूर्व गज्जू के कहने पर सतीश उर्फ़ जैसीबी ने रंगदारी के लिए गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर सूरज सिनेमा पर की थी फायरिंग ओर आरोपी पुर्व मे भी करीब आधा दर्जन मुकदमो मे जेल जा चुका है ।






