श्री मनो हरी जीव सेवा समिति के तत्वावधान में चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर घुमन्तू परिवारो के बच्चों एवं बच्चियों के साथ हवन और भोजन प्रसादी कार्यक्रम का किया आयोजन
वैर भरतपुर ....श्री मनो - हरी जीव सेवा समिति ग्वालियर के सदस्य योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर संभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री मनो- हरी जीव सेवा समिति ग्वालियर के तत्वावधान में त्रिपुरेश्वरी वशिष्ठ एवं हर्षित वशिष्ठ द्वारा चैत्र नवरात्रा के पावन अवसर पर आदर्श विद्या मंदिर रंजीत नगर भरतपुर के महाराणा प्रताप छात्रावास में घुमंतू परिवारों के बच्चों और बच्चियों के साथ हवन और भोजन प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। चैत्र नवरात्रा महोत्सव के पावन अवसर पर सर्वप्रथम देवी माता के श्री चरणों में कार्यक्रम के आयोजक योगेश कुमार शर्मा द्वारा हवन किया गया और तत्पश्चात छात्रावास में उपस्थित कन्याओं और लांगुरियाओं को भोजन कराया गया। भोजन प्रसादी कार्यक्रम के बाद श्री मनो--हरी जीव सेवा समिति ग्वालियर के सौजन्य से महाराणा प्रताप छात्रावास के प्रभारी बीरेंद्र बिष्ट, उनकी पत्नी रजनी बिष्ट तथा छात्रावास के बच्चों द्वारा आदर्श विद्या मंदिर रंजीत नगर भरतपुर में स्कूल के विभिन्न भागों में पक्षियों के प्रजनन के लिए घोंसले तैयार किए गए और गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए इन पक्षियों के पीने के लिए पानी की व्यवस्था की गई। बीरेंद्र बिष्ट नियमित रूप से पक्षियों की सेवा करते रहते हैं और इनका पूरा परिवार इस नेक और पुण्य कार्य में इनका सतत् सहयोग करता रहता है। गर्मी के इस कठिन मौसम में सभी सामाजिक बंधुओं से सादर निवेदन है कि यथासंभव पक्षियों के दाने पानी की व्यवस्था करने की कृपा करें। कार्यक्रम में योगेश कुमार शर्मा,राकेश रावत, राधारमण शर्मा, राकेश गुप्ता, संजय अग्रवाल, वैष्णवी तथा महाराणा प्रताप छात्रावास के सभी बच्चे उपस्थित रहे