लापरवाही: सड़क बनाकर नहीं हटाई मिट्टी, आमजन परेशान
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) स्थानीय नगरपरिषद ने चुनावों की आचार संहिता से पूर्व शहर में कराए गए ताबड़तोड़ सड़क निर्माण कार्य के बाद ठेकेदारों ने निर्माणाधीन सड़कों पर खेतों की चिकनी मिट्टी डालकर अपनी कमियों को अवश्य ढक दिया लेकिन वह मिट्टी लोगों के स्वास्थ्य के साथ भारी खिलवाड़ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार नियमानुसार सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदारों को निर्माण के बाद सड़क की तरावट के लिए बालू मिट्टी डालकर पानी का छिड़काव करना होता है। वहीं आठ - दस दिन के बाद उस मिट्टी को भी हटा कर आमजन के लिए रास्ता मुहैया कराना होता है। लेकिन ज्ञात हुआ है कि बालू रेत नहीं मिलने पर ठेकेदारों ने खेतों की मिट्टी डालकर पानी का छिड़काव कर दिया लेकिन एक माह से अधिक समय गुजर जाने के पश्चात भी ठेकेदारों ने शहर के अनेकों स्थानों से मिट्टी नहीं हटवाई गई। परिणाम स्वरूप दिन में चलने वाली तेज हवाओं के झौंके के साथ धूल के गुबार घरों में घुस कर गंदगी के साथ साथ लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल रही है। वहीं लोगों ने अपने घरों के सामने से स्वयं के स्तर पर मिट्टी हटाकर ढेर लगा दिए हैं। शहर के कई लोगों ने बताया कि मिट्टी हटवाने की मांग को लेकर अनेकों बार नगरपरिषद अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन चुनाव के चलते किसी ने ध्यान नहीं दिया।