नौगांवा प्रतिभा सम्मान एवं विदाई समारोह का हुआ आयोजन

नौगावा (छगन चेतीवाल) महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नौगावा में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कक्षा 12वीं की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नौगावा भाजपा मंडल अध्यक्ष भीम सिंह चेतीवाल तथा विशिष्ट अतिथि प्रवेश गुर्जर, नरेश जैन आजाद, श्याम वीर पटेल मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अथितियों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर की गई। सभी अतिथियों का विद्यालय प्रबंधन की तरफ से माल्यार्पण कर,साफा पहना कर एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया दी गई। अथितियों के द्वारा विद्यालय के प्रतिभावान , अनुशासित एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। वहीं हीरा उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षौल्लास से मनाया गया इस दौरान प्रधानाचार्य बचन सिंह उपप्रधानाचार्य दीपक भाटिया, नरेंद्र शर्मा, तेजसिंह चौधरी हेमंत शर्मा हरवीर रामनिवास यादव, राजू महावीर प्रसाद, दिनेश, दयाराम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।






