विधायक गोपीचंद के प्रयास लाए रंग, पालिका क्षेत्र मे बनेगा पार्क व स्टेडियम
जहाजपुर (आज़ाद नेब) विगत कई वर्षो से पालिका क्षेत्र मे टहलने के लिए पार्क एवं खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान की मांग चली आ रही थी विधायक गोपीचंद मीणा ने आमजन की मांगों को पूरा करते हुए डीएमटी फंड से तीन करोड़ रुपए स्वीकृत करवाएं है जिसका कार्य जल्द ही पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 में चलेगा। डीएम एफटी फंड से बनने वाले स्टेडियम एवं पार्क का निरीक्षण करने के लिए विधायक गोपीचंद मीणा के साथ उपखण्ड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार, तहसीलदार रवि मीणा, पालिका ईओ अधिकारी राघव सिंह, पटवारी भंवर सिंह ने मौका मुआयना करने गए।
विधायक मीणा ने बताया कि पालिका क्षेत्र मे लम्बे समय से छात्रों के खेलने के मैदान की समस्या थी जिसे दूर करने के लिए DMFT से खेल मैदान व पार्क के लिए तीन करोड रूपये स्वीकृत कराये है। जिनका निर्माण नगर के भंवर कला तालाब के पीछे जल्द ही शुरू करवाया जायेगा। यहां पर ऐतिहासिक स्टेडियम बनेगा। आचार संहिता के बाद कार्य प्रारम्भ करने के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए है। इस दौरान भाजपा नगर महामंत्री महेन्द्र खटीक, रामराज मीणा, पवन वैष्णव, अनिल जोशी, दीपक मीणा, निक्की सिंहल, सुरेन्द्र सिंह मीणा, राजकुमार माली आदि मौजूद थे।