कृत्रिम अंग सहायक उपकरण सहायता योजना के अंतर्गत लाभार्थी 21 मई तक करा सकेंगे ब्लॉक समाज कल्याण कार्यालय में अपना पंजीयन
कोटपूतली-बहरोड़ (भारत कुमार शर्मा) :- सामाजिक न्याय एवं एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रमेश कुमार दहमीवाल ने बताया कि कृत्रिम अंग सहायक उपकरण सहायता योजना के अंतर्गत कोटपूतली-बहरोड़ जिले के निवासी दिव्यांगजन जिनका किसी दुर्घटनावश अंग (हाथ अथवा पैर) विच्छेदित हो गया है। वह कृत्रिम अंग उपकरण प्राप्त करने हेतु अपने उपखंड क्षेत्र के ब्लॉक समाज कल्याण कार्यालय में अपना नाम पंजीकृत करा सकते है। 21 मई तक लाभार्थी आवश्यक दस्तावेज के रूप मे विकलांगता प्रमाण पत्र, पेंशन पीपीओ, आधार कार्ड, राशन कार्ड साथ लाकर पंजीयन कर सकते हैं। सम्पर्क सूत्र ब्लॉक कोटपूतली=मोनू शर्मा 8302374921, बानसूर=नवीन शर्मा 7976978335, विराटनगर=कानसिंह 8005600805, पावटा = शिव कुमार शर्मा 9929702621, बहरोड़= देवेन्द्र सिंह 9782263746, नीमराना = अंकित 8690840950 ।