छात्रावास में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन 20 जुलाई तक

May 21, 2024 - 19:43
May 21, 2024 - 19:53
 0
छात्रावास में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन 20 जुलाई तक

भरतपुर, 21 मई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय विद्यालय, महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं के छात्रावास में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 20 जुलाई तक आमंत्रित किये गये हैं।

 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक मनोज शर्मा ने बताया कि छात्रावासों में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी एसएसओ आईडी पर नवीन प्रवेश पोर्टल एसजेएमएस पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है तथा परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिये। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर 8 राजकीय छात्रावास (3 महाविद्यालय स्तरीय एवं 5 विद्यालय स्तरीय) एवं ब्लॉक स्तर पर 11 छात्रावास संचालित हैं। जिनमें 970 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि छात्रावासों में आवासित छात्र-छात्राओं को निःशुल्क आवास के साथ-साथ गठित अंग्रेजी एवं विज्ञान विषयों की कोचिंग की व्यवस्था भी करवायी जाती है।

--00--

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow