एडीजी कोर्ट के सामने खोखे लगाकर किया अतिक्रमण, बार एसोसिएशन ने की अतिक्रमण हटाने की मांग

May 21, 2024 - 21:20
 0
एडीजी कोर्ट के सामने खोखे लगाकर किया अतिक्रमण, बार एसोसिएशन ने की अतिक्रमण हटाने की मांग
कस्बे के गौरव पथ से कालीखोली मंदिर जाने वाले तिराहे पर एडीजे कोर्ट के सामने अतिक्रमण कर लगाए गए खोखे।

भिवाड़ी (मुकेश शर्मा)

भिवाड़ी कस्बे के गौरव पथ से कालीखोली मन्दिर जाने वाले तिराहे पर रेहड़ी-पटरी वालों ने अतिक्रमण कर लिया है, जिससे सुबह और शाम को वाहनों का जाम लगने से आवागमन में परेशानी होती है। यहां पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय, आयकर कार्यालय व एसबीआई कार्यालय होने की वजह से फरियादियों व वकीलों के अलावा अन्य लोगों का आवागमन दिनभर रहता है। भिवाड़ी का व्यस्ततम मार्ग होने के बावजूद यहां पर अतिक्रमियों का बोलबाला है और रेहड़ी व खोखे लगाने की वजह से सड़क संकरी हो गई है। इसके निकट सब्जी मंडी होने की वजह से वाहनों का आवागमन भी अधिक रहता है। इसके अलावा यूआईटी सेक्टर, कालीखोली मंदिर सहित कई आवासीय सोसायटी होने की वजह से यातायात का भारी दबाव रहता है लेकिन इसके बावजूद अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। बार एसोसिएशन भिवाड़ी प्रथम के अध्यक्ष एडवोकेट शाहिद हुसैन ने नगर परिषद के अधिकारियों को ज्ञापन देकर एडीजे कोर्ट के सामने से अतिक्रमण कर लगाए गए रेहड़ी व खोखा को हटाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि कोर्ट में फरियादियों व अधिवक्ताओं का आना दिनभर लगा रहता है और व्यस्ततम मार्ग होने की वजह से जाम लगता है। उधर नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर मेहता ने बताया कि गौरव पथ से कालीखोली जाने वाले तिराहे पर अतिक्रमण की जानकारी मिली है और जल्द ही यहां से अतिक्रमण हटाया जाएगा। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................