हाईवे किनारे खड़े ट्रकों के कारण कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, प्रशासन बेखबर
शाहजहांपुर (देवराज मीणा) शाहजहांपुर चैक पोस्ट के पासUB यूनाइटेड Breweries लिमिटेड बीयर कम्पनी शांहजहापूर के सामने बियर कंपनी में ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले सभीट्रैफिक सड़क किनारे कई स्थानों पर खड़े ट्रक हादसों का सबब बन रहे हैं। इन ट्रकों में भिड़ने से अक्सर किसी न किसी वाहन सवार की जान चली जाती है। इन दुर्घटनाओं के बावजूद प्रशासन और कंपनी प्रबंधनइस भी कोई ध्यान नहीं दे रहे है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जहां जगह-जगह बाजार सजे हैं। कहीं हाईवे किनारे ट्रकों की मरम्मत होती है तो कहीं होटलों के बाहर ट्रक खड़े रहते हैं। इन्हीं ट्रकों के कारण हादसे होते हैं। प्रशासन द्वारा समय-समय पर सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर करोडों रुपये प्रचार-प्रसार पर बहाया जाता है। बावजूद सड़क सुरक्षा के नियम निर्देश कहीं भी धरातल पर देखने को नहीं मिलते हैं।
लोगों का कहना है कि सुबह से शाम तक बियर कंपनी अपने वाहनों को कंपनी के पार्किंग में ना खड़ा कर कर बल्कि कंपनी के बाहर सड़क पर खड़े रहते हैं जिससे हो सकती है बड़ी दुर्घटना लोगों को करना पड़ता है बड़ी परेशानियों का सामना लेकिन ट्रक चालकों और कंपनी प्रबंधन को कोई समझाने वाला नहीं है 24 घंटे सड़क के किनारे चालक अपने अपने वाहन को बियर कंपनी के सामने सर्विस लाइन पर खड़े रखते हैं जिससे आए दिन हादसे भी हो रहे हैं जिनमें लोगों की जान भी बड़ी संख्या में जा रही है कई घटनाएं हो चुकी है लेकिन लापरवाह वाहन चालकों और कंपनी प्रबंधक के द्वारा आज तक कोई समाधान नहीं हुआ रात को खड़े वाहन में ना तो पार्किंग लाइट जलाई जाती है और ना ही रेडियम संकेत होते हैं हादसा होने का कारण भी यही है रात दिन यहां वहां एक के पीछे एक खड़े रहते हैं रात के समय तो आलम और भी भयंकर होता हैं यहां हर रोज हादसे का डर बना रहता है
शाहजहांपुर चैक पोस्ट के पास UB यूनाइटेड Breweries लिमिटेड बीयर कम्पनी साहजहापूर की बड़ी लापरवाही जिसके कारण कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा