सफाई के अभाव में सौदर्य खोते रणजीत सागर तालाब में फैल रही गंदगी गांव का कचरा, पानी का गन्दा नाला भी तालाब में जा रहा

Jun 3, 2024 - 21:05
 0
सफाई के अभाव में सौदर्य खोते रणजीत सागर तालाब में फैल रही गंदगी गांव का कचरा, पानी का गन्दा नाला भी तालाब में जा रहा

गुरला,भीलवाडा (बद्रीलाल माली)

गुरला:-जिला मुख्यालय से 20 किमी पर स्थित हाईवे 758 पर गुरलाँ विख्यात रणजीत सागर तालाब में लगातार गंदगी का आलम बना हुआ है। साफ सफाई के अभाव में राजा तालाब में गंदगी फैल रही है। रणजीत सागर तालाब की सफाई की ओर अब तक कोई पहल नहीं हो पाई है। तालाब देखरेख के अभाव बढ़ती गंदगी के कारण अपना अस्तित्व खोते जा रहे हैं।
ग्रामपंचायत के नकारा प्रबंधन से तालाब में गन्दगी
करोड़ों रूपये के सफाई के नाम के फण्ड के दुरूपयोग के कारण रणजीत सागर तालाब में गांव का गन्दा नाले का पानी जा रहा है एवं ग्राम पंचायत द्वारा कचरा प्रबंधन नहीं होने से ग्रामीणों एवं दुकानदारों द्वारा कचरा एवं ग्रामीणों द्वारा किसी भी आयोजन के बाद पॉलीथिन से बने उत्पाद को उठाकर तालाब में फेंक देते है। जिससे तालाब का स्वरूप बिगड़ रहा है। वहीं गंदगी के साथ-साथ पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है।  जिससे तालाब का पानी दूषित हो जाने से पास ही पेयजल के कुआ पानी लोगों के द्वारा इसका उपयोग करने से हैजा, मलेरिया सहित अन्य गंभीर चर्म रोग जैसी बीमारी होने की संभावना बना हुआ है। साथ जानवरों द्वारा यह कचरा खाने से पशुधन को नुकसान हो रहा है ग्रामीणों ने बताया कि तालाब से शाम होते ही इतनी दुर्गंध आती है कि हम लोगों को रहना दूभर हो जाता है। अगर तालाब की साफ-सफाई होतीं तो हमें स्नान व दिनचर्या कार्य के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ता। परन्तु इस ओर किसी भी प्रकार कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा और कभी भी गांव में गंभीर बीमारी होने की संभावना है। हवा के साथ तालाब का कचरा गांव में फैल जाता है

सिचाई विभाग की अनदेखी से तालाब का सौदर्य बिगाड़ा

सिचाई विभाग की अनदेखी से तालाब में कचरा डाला जा रहा है कोई अपने अधिकार जगह पर कचरा डालें तो इस पर संज्ञान लेना चाहिए इस सम्बन्ध में विभाग द्वारा ग्रामपंचायत को कचरा नहीं डालने का नोटिस देना चाहिए कि यह कचरा प्रबंधन आपके अधिकार क्षेत्र में आता है तो कचरा प्रबंधन किजिएग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत गांव में साफसफाई समय पर हो ,नाले को हाईवे के साथ नाली निर्माण से कर मोमी के रास्ते पर निकाला जा सकता हैं

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................