नीमराना में जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने शुरू किया संपूर्णता अभियान
कोटपूतली-बहरोड़, 4 जून। कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नीमराना ब्लॉक में नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम और आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत संपूर्णता अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने नीमराना के रामलीला मैदान में दीप प्रज्ज्वलित कर किया तथा पौधारोपण अभियान के तहत एक पौधा लगाकर कार्यक्रम को विधिवत शुरु किया गया। अभियान के तहत 6 सूचकांक आकांक्षी जिला और 6 सूचकांक आकांक्षी प्रखंड से संबंधित है। दोनों ही स्तर पर 30 सितम्बर तक पूरा करना है। संपूर्णता अभियान के तहत कोटपूतली-बहरोड़ जिला और नीमराना प्रखंड को आकांक्षी जिला और प्रखंड चयनित किया गया है। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, शिक्षा के 6 सूचकांक निर्धारित कर तीन माह यानी 04 जुलाई से 30 सितंबर तक शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करनी है।
इस मौके पर जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि संपूर्णता अभियान के अंतर्गत 6 सूचकांक में गर्भवती महिलाओं का एएनसी पंजीकरण बढ़ाना, उच्च रक्तचाप और मधुमेह की जांच शत प्रतिशत करना, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषाहार में सुधार लाते हुए शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करना, किसानों के खेत की मिट्टी जांच कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराना, राजीविका द्वारा समूह ऋण बढ़ाते हुए ससमय ऋण देना और वसूली करना शामिल है। इसअवसर पर नीमराना प्रधान संतोष यादव एवं पूर्व प्रधान बलवान सिंह यादव नीमराना नगर पालिका अध्यक्ष माया गुप्ता, वाइस चेयरमैन जसवंत यादव, उपखंड अधिकारी पंकज बडगूजर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
- भारत कुमार शर्मा