मिशन हरियालो राजस्थान के अंतर्गत आज से पोधो का वितरण
उदयपुरवाटी/ जोधपुरा (सुमेर सिंह राव)
मिशन हरियालो राजस्थान के अंतर्गत पर्यावरण को शुद्ध एंव सुरक्षित व लोगो के जीवन को बेहतर बनाने के लिए जोधपुरा गांव को हरा भरा करने लिए मिशन हरियालो जोधपुरा का आगाज किया गया । इस मिशन के अंतर्गत आज से समाज सेवी एंव सेवानिवृत प्रधानाचार्य रतन मीणा जोधपुरा ( अध्यक्ष अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद झुंझुनू) के द्वारा पौधों का वितरण किया गया ।पच्चीस पौधे रा उ मा विद्यालय जोधपुरा के प्रांगण मे लगाए जा रहे हैं ।इसके अलावा प्रमुख भामाशाह श्री ख्याली राम जी कुमावत के साथ मिलकर कुमावत समाज के शमसानो मे सौ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है । जिसका आज समतलीकरण का काम चल रहा है ।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत पिछले वर्ष भी पच्चास पौधे लगाए गए थे जिनमे से अङतीस पेङो की उचाई पाच छः फीट होगई है । कोई भी पर्यावरण प्रेमी पेङ लगाना चाहिए तो निशुल्क पौधे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं । ईस वर्ष एक सौ इकावन पेङो का पौधारोपण एंव दो सौ पौधों के वितरण का लक्ष्य है।