द बोहराज ग्लोबल स्कूल में छात्रों ने गुरु पूर्णिमा पर गुरुओं का पूजन कर लिया आशीर्वाद
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा उपखंड मुख्यालय के रामगढ़ रोड स्थित दा बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महुवा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विद्यालय में अध्यनरत छात्र छात्राओं द्वारा गुरुओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया
विद्यालय के निदेशक विनय बोहरा सह निदेशक विकास बोहरा इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा किगुरु की महिमा अनंत और अपरंपार है। वे ज्ञान के प्रकाश स्तंभ होते हैं जो अज्ञानता के अंधकार को दूर करते हैं। भारतीय संस्कृति में गुरु को सर्वोच्च स्थान दिया गया है और उनके बिना ज्ञान की प्राप्ति असंभव मानी गई है। इन्ही विचारों को आत्मसात करते हुए दा बोहराज ग्लोबल स्कूल में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर सभी विद्याथिर्यों द्वारा गुरु गान किया गया। प्रात: सभा मे बच्चो को गुरू पूर्णिमा के महत्व से संरक्षक गौ पुत्रअवधेश अवस्थी ने अवगत करवाया गया! इसके साथ ही विद्यालय में अध्यनरत सभी छात्र-छात्राओं सहितछोटे बच्चो ने गुरूजनों का पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया!
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर विनय बोहरा , सह निदेशक विकास बोहरा, संरक्षक गोपुत्र अवधेश अवस्थी, प्रिंसिपल ओपी नागर ,कॉर्डिनेटर श्वेता नेगी, विषय विभाग अध्यक्ष मोहन अवस्थी, , अवनीश गिरवर, और मनोज , उपस्थित रहे। इस समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे।