राजस्थान सरकार द्वारा टैक्स के रूप में ले रही 20% गो सेस राशि को सिर्फ़ गायों के लिए सरकारआरक्षित करें-गौ पुत्र अवधेश अवस्थी प्रदेश महामंत्री गौ रक्षा गो ग्राम सेवा संघ राजस्थान
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा 24जूलाई, दौसा जिला कलेक्ट्री में बुधवार को गो ग्राम सेवा संघ राजस्थान के बैनर तले सम्पूर्ण राजस्थान सहित दौसा में भी दौसा ज़िले के स्वयंसेवी संगठनों गौ भक्तों पशु पक्षी प्रेमियों के साथ गोशाला संचालकों की तरफ़ से राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री और गोपालन मंत्रालय के नाम से दौसा जिला जिला कलेक्टर को दौसा कलेक्ट्री में ज्ञापन दिया गया।
गो ग्राम सेवा संघ -
राजस्थान के प्रदेश महामंत्री गौ रक्षा गौ पुत्र अवधेश अवस्थीने मीडिया को बताते हुए कहा कि राजस्थान की जनता से 20 प्रतिशत टैक्स के रूप में गो सेस राशि जो पूर्ववर्ती सरकार के समय से ही गौशालाओं के भौतिक संसाधन रख रखाव, संचालन और गोवंश की सेवा संरक्षण के निमित ली जा रही थी उसका उपयोग सिर्फ़ और सिर्फ़ से गोवंश की सेवा सुरक्षा और संरक्षण में ही होना चाहिए था परंतु पूर्ववर्ती सरकार ने कोरोना आपातकाल का हवाला देकर गो सेस की 20 प्रतिशत राशि में से 10% राशि सरकार ने अन्य खर्चों में उपयोग ले ली जिसका तत्कालीन समय में सम्पूर्ण राजस्थान के गोशाला संचालकों ने विरोध किया तो सरकार ने कहा कि कोरोना आपात के बाद यह संपूर्ण राशि गोशालाओं पर ही ख़र्च होगी परंतु आपातकाल के बाद भी इस राशि का उपयोग सरकार ने अपने अन्य निजी उपयोग में किया जिसका सम्पूर्ण राजस्थान के गो संचालकों ने विरोध भी किया।
अब सरकार बदलने के बाद राजस्थान की भाजपा सरकार भी पूर्ववर्ती सरकार की तरह गौशालाओं को मिलने वाली 20 प्रतिशत सेस राशि का उपयोग सिर्फ़ और सिर्फ़ गायों के लिए ही आरक्षित और संरक्षित करें ऐसा सम्पूर्ण राजस्थान के गोशाला संचालक आज के दिन पूरे राजस्थान के जिला केंद्रों पर गौशाला प्रतिनिधियों के साथ ज्ञापन देकर सरकार से माँग करते हैं कि गौशालाओं के लिए जनता से टैक्स के रूप में ली जा रही 20% गो सेस राशि का उपयोग सिर्फ़ गौशालाओं के भौतिक संसाधनों के विकास , सेवा , सुरक्षा और संरक्षण में ही काम में लिया जाए अन्य मदों में सरकार इस राशि को काम में लेने से रोके।
गौ सेवक सुशील शर्मा ने बताया कि दौसा में पिछले 9 माह से पशु एंबुलेंस विधायक कोटे से बनकर तैयार खड़ी है लेकिन उसे सरकार के और से चलाया नहीं जा रहा है जिससे गौ माता को लाने में परेशानी हो रही है
गौशाला सेवा समिति उदयपुरा के गोपाल सिंह ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से निजी संसाधनों से डेढ़ सौ गोवंशगौशाला चलाने के बाद भी सरकारी अनुदान दोसा के पशुपालन विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते नहीं मिलने के कारण गौशाला चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
गौ सेवक रूपनारायण मामोडिया ने बताया कि सरकार ने गोवंश के साथ पशुओं की सेवा के लिए हर तहसील में एक गाड़ी टोल फ्री नंबर शुरू की लेकिन टोल फ्री नंबर शुरू नहीं होने के कारण उसका लाभ पशुपालकों के साथ गौ सेवकों को गौशाला संचालकों कोनहीं मिल पा रहा है
सोमनाथ गौ सेवा संस्थान दौसा केएडवोकेट सतीश पारीक ने बताया कि टोल कंपनी द्वारा गोवंश के एक्सीडेंट होने पर किसी प्रकार की सहायता नहीं की जाती है जबकि टोल कंपनियों को अपनी ओर से को एंबुलेंस लगाकर पास की गौशाला में एक्सीडेंट गौ माता को पहुंचाने का कार्य करना चाहिए
बलराम पशु पक्षी सेवा समिति के विष्णु गुप्ता ने बताया कि दोसा शहर सहित जिले में अंडरग्राउंड बिजली की लाइन नहीं होने के कारण बरसात में लोहे के लड्डो में बिजली का करंट आ जाने से अनेक गोवंश काल के मुंह में चले जाते हैं इसके लिए अंडरग्राउंड बिजली कीकेवल बिछाई जाए
गोसेवक ब्रजराज शर्मा ने बताया कि जिला स्तर पर पिंजरापोल गौशाला के अधीन गौ सदन दौसा मेंबना हुआ है लेकिन व्यवस्थाओं में सुधार के लिए स्थानीय गौ सेवकों को उसे कमेटी में मेंबर बनाकर गौशाला की शपथ संचालन में योगदान लेकर गौ सेवा कार्य को आगे बढ़ाया जावे
गो सेवक लक्ष्मण चौधरी ने कहा कि शास्त्र कहते हैं गाय के हिस्से का खाने वाले का कुल का नाश हो जाता है राजस्थान में भाजपा की गोभक्त सरकार है हमारा सरकार से निवेदन है कि गाय का हक़ गाय को ही मिलना चाहिए उसकी राशि का उपयोग सरकार अन्य मदों में नहीं करें। अगर सरकार इस सांकेतिक ज्ञापन के माध्यम से भी नहीं संभालती है तो मजबूरन राजस्थान के गौशाला संचालक गौ ग्राम सेवा संघ राजस्थान के बैनर तले सम्पूर्ण राजस्थान में आंदोलन के लिए मजबूर होंगे जिसकी सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी सरकार की होगी साथ ही सरकार को अनुदान समय पर देकर गौशालाओं की संचालन व्यवस्था में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए जिससे गोशालाओं में किसी तरह की कोई आर्थिक अव्यवस्था न हो।
इस अवसर पर सेवा भारती के कैलाश गुप्ता, गौ सेवक रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी सुशील शर्मा,गो ग्राम सेवा संघ राजस्थान के प्रदेशमहामंत्री गौ रक्षागोपुत्र अवधेश अवस्थी, गौ सेवकब्रजराज शर्मा, गौ सेवक लक्ष्मण चौधरी, जितेंद्र सिंह गुर्जर, गौशाला सेवा समिति उदयपुरा के गोपाल सिंह उदयपुरा, भारत विकास परिषद के संजय पीलवा, श्री राम पशु पक्षी सेवा संस्थान के कृष्ण कुमार सैनी, गायत्री परिवार गौ सेवा समिति दौसा के रूप नारायण मामोड़िया, सोमनाथ गौ सेवा संस्थान दौसा के एडवोकेटसतीश पारीक, बलराम पशु पक्षी सेवा समिति दौसा के विष्णु गुप्ता,हेल्प ग्रुप के सदस्यसहित दर्जनोंगौ सेवक गौ भक्त गोशाला प्रतिनिधि उपस्थित रहे।