पाली (बरकत खान) पाली में सड़क पर अचानक आए मवेशी को बचाने के चक्कर में खाद्य तेल के टीन से भरा एक ट्रेलर सड़क पर पलट गया। हादसे में हादसे में ट्रेलर के पांच चक्के ब्लास्ट हो गए। सड़क पर तेल से भरे टीन बिखर गए। जिससे तेल हाईवे पर फैल गया। हादसे में ड्राइवर भी चोटिल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर गई और क्रेन की सहायता से ट्रेलर को सड़क किनारे करवाया यातायात सुचारु किया।
सदर थाने के एएसआई नरपतसिंह ने बताया- हादसा मंगलवार को हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंचे। चोटिल ड्राइवर ने बताया कि खाद्यान्न तेल फॉर्च्यून के 15-15 लीटर टीन और 1-1 लीटर तेल के पाउच भर कर वह हरिद्वार के लिए मंगलवार को निकला था। पाली के सदर थाना क्षेत्र के इंद्रा नगर के निकट सड़क पर अचानक आए मवेशी को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने ब्रेक लगाए। जिससे उसके 5 टायर फट गए और ट्रेलर पलट गया। जिससे उसमें रखे टीन के डिब्बे सड़क पर बिखरे गए और उनमें तेल सड़क पर फैल गया। ट्रेलर मालिका का कहना है कि ट्रेलर में 32 लाख 8 हजार 662 रुपए के खाद्यान्न तेल के टीन भरे हुए थे। जिसमें से ज्यादातर खराब हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर बुधवार को ट्रक मालिक पाली के लिए रवाना हुए।
एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क
बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार...
आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें।
हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................