एसपी के दौरा से खनन माफिया, अपराधियो में मचा हडकंप अंजनी माता के दर्षन कर,नवीन चैकी की जगह का जायजा लिया
जिला पुलिस अधिकक्ष राजेष कुमार मीणा ने सोमवार को पहाडी क्षेत्र का दौरा किया।गंगौेरा में स्थित प्राचीन अंजनी माता मदिंर के दर्षन कर आर्षीवाद लिया है।गौतस्करी,अपराधीआंे पर लगाम लगाने के लिए स्थाई चैेकी स्थापित करने के लिए लोगो से बातचीत कर स्थान का जायजा लिया है।

पहाडी ,डीग जिला पुलिस अधिकक्ष राजेश कुमार मीणा ने सोमवार को पहाडी क्षेत्र का दौरा किया।गंगौेरा में स्थित प्राचीन अंजनी माता मदिंर के दर्षन कर आर्षीवाद लिया है।गौतस्करी,अपराधीआंे पर लगाम लगाने के लिए स्थाई चैेकी स्थापित करने के लिए लोगो से बातचीत कर स्थान का जायजा लिया है।
जिला पुलिस अधिक्षक ने पहाडी थाने पर अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिए।उसकेबाद गंगोरा मंेे स्थित अंजनी माता मदिंर का दौरा कर नवीन चैकी स्थापित करनेे के लिए लोगो से आवष्यक जानकारी जुटाई। माता के दर्षन कर पुजारी से आर्षीवाद लिया।एसपी ने मदिर के पहाड से हरियाणा की दूरी की जानकारी ली।क्योकि अंजनी माता के समीप अवेध खनन करोबार,हरियाणा की तरफ से गौेतस्करी,व आसपास के गांवो मंे साईबर ठगी का गौेरखधंधा बडे पैमाने पर पनपने के कारण उनकी रोकथाम के लिए स्थाई चैकी मांग लम्बे समय सेचली आ रही थी।
विडियो एसपी का दोैेरा
एसपी के दौरे से अंजनी के आसपास अवेध खनन करनेे वाले माफियाओं मे हडकंप मच गया।लोगो का कहना था। दौेरे केे दौेरान माफिया अन्य धंधे का जामा पहनकर एसपी की हर जानकारी व गतविधियो पर नजर बनाऐ हुए थे। इस मोैके पर पहाडी के वृताधिकारीगिर्राज मीणा,थाना प्राभारी योगेन्द्रसिह,आर.एसी व






