पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई:195500 रुपए जब्त: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में आचार संहिता का हो रहा पालन
बडौदामेव , अलवर (रामबाबू शर्मा)
अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर पुलिस ने कई जगह नाकाबंदी प्वाइंट बनाए है। पुलिस अधीक्षक अलवर की ओर से आचार संहिता के दौरान अवैध नशा, शराब तस्करी व नकदी के आवागमन पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश दिए हुए हैं। जिसके अंतर्गत मुख्य मार्गो पर नाके लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। ऐसे में नाकाबंदी प्वाइंट पर 24 घंटे पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। बड़ौदामेव थाना अंतर्गत दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे के शीतल टोल नाके पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए ब्रेजा गाड़ी के डेसबोर्ड से 1,95,500 रु जब्त किए है ।
Asi निहाल सिंह ने बताया कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के चलते गाड़ियों की तलाशी की जा रही है जिसमें जांच के दौरान कामां क्षेत्र के निवासी अपनी ब्रेजा गाड़ी से दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे के शीतल उतार पर से आ रहे थे जिनकी गाड़ी की चेकिंग की गई तो गाड़ी के डैशबोर्ड में 1,95,500 मिले जिन्हें जब्त कर गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है कार्रवाई जारी है।