इंटरलॉकिंग खरंजा में घटिया सामग्री का उपयोग लेने पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद द्वारा संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध दिये कार्यवाही के निर्देश
भरतपुर, 23 अक्टूबर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मृदुल सिंह द्वारा पंचायत समिति भुसावर की ग्राम पंचायत झारौटी में निर्माणाधीन ‘‘इन्टरलॉकिंग खरंजा निर्माण कार्य बाबू के घर से चेती के घर की ओर खानपुर’’ का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने कार्य तकनीकी मापदण्ड अनुसार नहीं करवाये जाने पर मौके पर उपस्थित पंचायत समिति भुसावर के सहायक अभियंता, ग्राम विकास अधिकारी के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए गुणवत्ता की जॉच हेतु कार्य में ली गई इन्टरलॉक (ब्लॉक) का सैम्पल लेकर प्रयोगशाला में उसकी जॉच करायी गयी। प्रयोगशाला में जॉच उपरान्त कार्य में ली जा रही ब्रिक्स निम्न स्तर के पाये जाने पर पंचायत समिति भुसावर के विकास अधिकारी, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायक तथा ग्राम पंचायत झारौटी के ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। उन्होंने सभी ग्राम पंचायत व पंचायत समितियों को गुणवत्तापूर्व कार्य किए जाने हेतू निर्देशित किया है।