नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला कलेक्टर ने ली बैठक
नशा मुक्त बनाने लोगों को करें जागरूक-कलेक्टर कल्पना अग्रवाल
कोटपूतली-बहरोड़, 18 नवंबर। राज्य में बढती नशे की प्रवृति एवं इसके दुष्प्रभावों के रोकथाम हेतु नशामुक्त अभियानान्तर्गत जिला कलक्टर महोदया कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की सोमवार को 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी रमेश कुमार दहमीवाल ने नशामुक्त भारत अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया की भारत सरकार द्वारा अभियान को निरन्तर जारी रखते हुए कार्यक्रम को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुए सफल बनाना है। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिये की 50 मास्टर ट्रेनर की सूचि जिला समाज कल्याण अधिकारी को भिजवाने, स्कूलों में शनिवार को बच्चों से नशे की बढ रही लत और इसके दुष्प्रभावों पर चर्चा की जावे साथ ही स्कूल, कालेज इत्यादि शैक्षणिक संस्थानों से 200 मीटर के दायरे में नशीले वस्तुओं की बिक्री वाली दुकानों को बन्द करावें। पुलिस विभाग द्वारा कालेज, शिक्षा विभाग ऐसे कार्यक्रमों मे स्थानीय पुलिस अधिकारी को भी बुलावें। चिकित्सा विभाग को मेडिकल स्टोर आदि पर नशीली दवा आदि पर रोक लगाने 18 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों को किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ, ड्रग्स आदि का बेचान नहीं करे। कालेज शिक्षा ने बताया की जल्दी 30 ट्रेनी के द्वारा वर्कशाप आयोजित की जावेगी। मीटिंग के दौरान कोटपूतली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आईसीडीएस विभाग से कीर्ति बरोलिया, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक रमेश दहमीवाल डीएनओ रविकांत जांगिड़ भी उपस्थित रहे।
- भारत कुमार शर्मा