राजकीय प्राथमिक विद्यालय पथरेड़ी भिवाड़ी में टीएस टेक सन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने निर्बाध बिजली एवं पानी की आपूर्ति के लिए बढ़ाया कदम
भिवाड़ी (मुकेश कुमार) राजकीय प्राथमिक विद्यालय पथरेड़ी भिवाड़ी में टी एस टेक सन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सदैव की भांति छात्रों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और आराम को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण का समर्थन करते हुए इस साल भी महत्वपूर्ण सुधार किए हैं। छात्रों के लिए एक विशेष पीने के पानी का स्थान बनाया गया, दो-पहिया वाहन पार्किंग की सुविधा शुरू की गई, और निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए इन्वर्टर बैटरी सिस्टम लगाया गया। रसोई में स्वच्छता बढ़ाने और छात्रों को सुरक्षित, स्वस्थ और अनुकूल वातावरण देने के लिए अग्निशामक यंत्र और फ्लाई कैचर लगाए गए हैं।
टीएस टेक सन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आगे भी सामाजिक योगदान की गतिविधियों में सक्रिय रहेगा और ऐसी कंपनी बनने का प्रयास करेगा जिसे समाज में सराहा और स्वीकार किया जाए। कार्यक्रम के दौरान टीइस टेक सन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से प्रबंध निदेशक यूजी अत्सुमी, विजेंदर सिंह, शालिनी कुमार, जसमीत श्याम, लवीना खन्ना, मनीष यादव , दिनेश कुमार, समस्त विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।