नौ सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारियों ने किया कार्य का वहिष्कार
वैर ,भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
तहसील वैर के समस्त पटवारियों द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी के आवाहृन पर 9 सूत्रीय मांगों के संबंध में संपूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए तहसील मुख्यालय वैर पर दिनांक 13.1. 2025 को धरना प्रदर्शन किया गया एवं सरकार द्वारा मांगों को नहीं मानने तक अनवरत धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।धरना प्रदर्शन में दौलतराम, अंकुर पाठक, प्रमोद गुर्जर, धर्म सिंह, गजेंद्र सिंह, हरीश कुमार ,पंकज ,बबली, अजीत ,पुष्पेंद्र ,रवि, श्रीभान, अमतेश ,कुलदीप, नरोत्तम सहित सभी पटवारी उपस्थित रहे।