पीएम श्री इस्माइलपुर की छात्राओं ने जानी नगर परिषद, नवोदय स्कूल एवं नर्सरी के कार्य प्रणाली
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
आज दिनांक 13 जनवरी को पीएम श्री हरित विद्यालय एवं अन्य विद्यालयों के साथ साझेदारी के तहत पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय इस्माइलपुर की कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं ने जवाहर नवोदय विद्यालय खैरथल नगर परिषद खैरथल एवं राज्य के पौधशाला खैरथल का भ्रमण किया। प्रधानाचार्य जितेंद्र गहलावत ने बताया कि पीएम श्री स्कूलों की हरित विद्यालय योजना के तहत कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को फील्ड विजिट के रूप में नगर परिषद की कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया नगर परिषद कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रमेश जी वरिष्ठ सहायक श्री सुबे सिंह यादव चोखम दत्त शर्मा जी फायरमैन मनोज यादव ने नगर परिषद की पूरी कार्यप्रणाली को विस्तार से समझाया । वन अधिकारी चंद्र प्रकाश शर्मा नर्सरी खैरथल ने सभी छात्रोंओ को पौधे तैयार करने की विभिन्न विधियां बताई एवं पर्यावरण के लिए पौधों के महत्व को समझाया ।
ट्यूनिंग आफ स्कूल के तहत जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय का विजिट किया जिसमें विद्यालय के कंप्यूटर लैब रसायन विज्ञान लैब भौतिक विज्ञान लैब डिजिटल लाइब्रेरी इंडोर एवं आउटडोर गेम आवासीय व्यवस्था नवोदय विद्यालय की संपूर्ण जानकारी विद्यालय के उप प्रधानाचार्य पी सी कान्व एवं पीजीटी हंसराज गुर्जर द्वारा छात्राओं को दी गई। सभी तरह की जानकारी पाकर सभी छात्राएं खुश नजर आई। विद्यालय प्रधानाचार्य श्री जितेंद्र गहलावत ने सभी नवोदय स्कूल,नर्सरी एवं नगर परिषद कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद प्रेषित किया इस अवसर पर चरण सिंह प्रीति चौधरी सुमन यादव एवं नरेंद्र यादव वरिष्ठ अध्यापक उपस्थित रहे।