दा बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महुवा परिवार ने मथुरा एसएसपी शैलेश पांडे के डीआईजी बनने पर दी बधाई
महुवा (अवदेश अवस्थी) महुवा उपखंड मुख्यालय के रामगढ़ रोड स्थित दा बौहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महुवा परिवार द्वारा मथुरा के SSP शैलेश पांडेय को विद्यालय के डायरेक्टर विनय बोहरा के नेतृत्व में DIG पद पर प्रमोशन की शुभकामनायें के साथ रामलला मेंहदीपुर बालाजी प्रसाद के साथ हार्दिक शुभकामनाए और साथ ही दा बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महुवा परिवार द्वारा बहुत बहुत बधाईया प्रमोशन पर शुभकामनाएं दी गई, इस अवसर पर संजय लाटा, हरिओम सिंधल, हरिओम अवस्थी, महेंद्र अवस्थी, अभिषेक व्यास, भूपेंद्र शर्मा, विद्यालय संरक्षक अवधेश अवस्थी सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद है