संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर संभाग ने किया आम उत्कृष्टता केंद्र का दौरा
वैर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय) योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर खंड द्वारा आज़ आम उत्कृष्टता केंद्र खैमरी फार्म धौलपुर का भ्रमण किया गया। इस दौरान कृष्ण कुमार उप निदेशक उद्यान एटीसी, तनोज कुमार उप निदेशक उद्यान धौलपुर, पारसमल जैन अधिशाषी अभियंता कृषि विपणन बोर्ड भरतपुर भी साथ रहे। खैमरी फार्म पर कार्यालय उप निदेशक उद्यान एटीसी भवन निर्माण कार्य द्रुत गति से चल रहा था। पारसमल जैन ने बताया कि कार्यालय भवन का धरातल वाला भाग पूरा हो चुका है और प्रथम तल का निर्माण शुरू हो गया है। निर्माण कार्य के साथ साथ भवन की साज--सज्जा का काम भी समानांतर चल रहा है और अगले तीन महीने में निर्माण कार्य पूरा कर विभाग को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। इस दौरान योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर द्वारा भवन निर्माण में गुणवत्ता का विषेश ध्यान रखने के लिए कहा गया ताकि कार्यालय भवन मजबूत बने। इसके बाद आम उत्कृष्टता केंद्र की प्रगति समीक्षा बैठक ली गई। आम उत्कृष्टता केंद्र के उप निदेशक तनोज कुमार द्वारा बताया गया कि फील्ड में स्थापित आम की विभिन्न किस्मों का संधारण कार्य अच्छी तरह से किया जा रहा है और फलत से पहले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। सभी पौधों में उनकी उम्र के अनुसार आवश्यकता के आधार पर देशी खाद तथा रासायनिक खाद दी जा चुकी है और थांवले बनाने का काम शुरू किया जा रहा है। उप निदेशक उद्यान द्वारा बताया गया कि उत्कृष्टता केंद्र के लिए आम की सदाबहार किस्म के दस पौधे मंगाए गए हैं, जिनका फार्म पर रोपण किया जाना है। उप निदेशक उद्यान के आग्रह पर योगेश कुमार शर्मा संयुक्त संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर खंड ने एक पौधे का रोपण किया तथा दूसरे पौधे का रोपण पारसमल जैन, कृष्ण कुमार तथा तनोज कुमार ने संयुक्त रूप से किया। पौधा रोपण के बाद आम के बगीचों का भी अवलोकन किया गया और उप निदेशक उद्यान तथा फील्ड स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। ध्यान रहे कि आम उत्कृष्टता केंद्र खैमरी फार्म धौलपुर पर आम की सभी किस्मों, नींबू, जामुन अमरूद इत्यादि फलों के उच्च गुणवत्ता के पौधे तैयार किए जाते हैं और किसानों को उचित मूल्य पर बेचा जाता है।