शपथ आयुक्तों की नियुक्ति हेतु आवेदन 15 फरवरी तक
भरतपुर, (5 फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राजस्थान राजस्व मण्डल (शपथ आयुक्तों की नियुक्ति) नियम 1970 के अधीन इस जिले के समस्त राजस्व न्यायालयों के लिये वर्ष 2025 के लिये शपथ आयुक्त नियुक्त किये जाने हैं। प्रार्थना-पत्र बार कौन्सिल के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे।
जिला कलक्टर अमित यादव ने बताया कि इसके लिये प्रार्थना-पत्र 15 फरवरी तक अभिभाषक संघ के माध्यम से कार्यालय में प्रस्तुत किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन-पत्रों पर कोई विचार नही किया जावेगा। आवेदनकर्ता द्वारा अपने प्रार्थना-पत्र में अपना नाम, पंजीयन क्रमांक मय पंजीयन तिथि, स्थान जहां के लिये नियुक्ति चाहते हैं तथा यदि पूर्व में शपथ आयुक्त का कार्य किया हो तो उसका भी स्पष्ट उल्लेख करें। प्रार्थना-पत्र के साथ बार कौन्सिल द्वारा जारी पंजीयन प्रमाण-पत्र की प्रमाणित प्रतिलिपि आवश्यक रूप से संलग्न करें।