बाईकों की भिड़ंत एक की मौत एक गंभीर घायल

राजगढ़ (अलवर)
रैणी के भजेडा रोड पर दो बाईको की आमने सामने की टक्कर में एक बाइक चालक की मौत हो गई जबकि दूसरा बाईक चालक गम्भीर घायल हो गया। दुर्धटना में बाईक चालक रैणी निवासी कमलेश जागा की हुई मौत हो गई और दूसरा बाइक चालक गांव बाजोली निवासी दिलिप कोली हुआ गम्भीर घायल हो गया । घायल को रैणी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर किया गया ।
घटना की सूचना पर रैणी पुलिस मौके पर पहुंची ओर 108 की मदद से घायलों को रैणी अस्पताल में भर्ती कराया कराया जहां चिकित्सक ने रैणी के कमलेश जागा को मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को रैणी अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया है। घायल दिलीप कोली गांव बाजोली को रैणी अस्पताल से अलवर रैफर किया गया है।






