राजपुर बड़ा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने किया धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण

सकट. राजस्थान शिक्षा स्कूल परिषद के निर्देशानुसार राजपुर बड़ा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए अलवर जिले के धार्मिक व प्राकृतिक स्थलों पर ले जाया गया। विद्यालय की प्रधाना ध्यापिका सपना शर्मा ने बताया कि आवासीय विद्यालय की कक्षा 7 वीं व 8 वीं की 55 छात्राएं एवं कक्षा 9 वीं व 11वीं की 64 छात्राओं को पांडुपोल हनुमान मंदिर, भतृहरि बाबा मंदिर, नटनी का बारा, ताल वृक्ष एवं सरिस्का अभ्यारण आदि धार्मिक एवं प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण करवा गया। इस मौके पर अध्यापिका हेमलता गुर्जर, जय शर्मा, रामपति मीणा, वार्डन मोनिका यादव, अध्यापक छोटेलाल मीणा, पीटीआई बनवारी लाल शर्मा आदि मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट






