व्यावसायिक शिक्षा के तहत बच्चों ने किया प्राचीन चांद बावड़ी व हर्षद माता मंदिर का शैक्षिक भ्रमण

सकट (अलवर) व्यावसायिक शिक्षा के तहत कस्बे के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं व विधालय स्टॉफ ने दौसा जिले के आभानेरी गांव में बनी 9 वीं सदी की विश्व प्रसिद्ध प्राचीन चांद बावड़ी एवं हर्षद माता के प्राचीन मंदिर का शैक्षिक भ्रमण किया। बच्चों में बावड़ी व हर्षद माता मंदिर को लेकर खासा उत्साह देखा गया। बच्चे अपनी ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में जान सके इसको लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा व प्रभारी डॉ सोनम यादव के नेतृत्व बच्चों को शैक्षिक भ्रमण करवाया गया। इस दौरान बच्चों ने शिक्षकों के साथ मिलकर ऐतिहासिक और सांस्कृतिक प्राचीन चांद बावड़ी के साथ ही धार्मिक स्थल हर्षद माता के मंदिर को करीब से देखा और इनके प्राचीन इतिहास को जाना। इस शैक्षिक भ्रमण से न सिर्फ उनके ज्ञान को बढ़ावा बल्कि उन्हें अतीत की अनुठी वास्तुकला और जल संरक्षण के प्राचीन तरिको से भी अवगत कराया। बच्चों ने बावड़ी व मंदिर की विशाल संरचना को देखा और इनके इतिहास के बारे में जाना। शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्र छात्राओं ने राउमावि मरियाडा (दौसा) का भ्रमण करवाने के साथ ही बांदीकुई क्षेत्र के कौलाना में रिको इंडस्ट्रियल एरिया में आटा व तेल मिल का भी भ्रमण गया। विद्यालय के कक्षा 6 से 8 तक के 62 विद्यार्थियों को शैक्षिक भ्रमण करवाया गया। इस मौके पर व्याख्याता सोनम यादव, अंशु गुर्जर, गुड्डी गुर्जर, गुरु सहाय सैनी, मीरा मीणा, आशीष शर्मा, गंगा सहय मीणा, हरिप्रसाद शर्मा, योगेंद्र पाल सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट






