श्री कृष्ण गमन पथ के क्रियान्वयन हेतु किया निरीक्षण हमारी युवा पीढी होगी विरासत, परम्पराओं और संस्कृति से रूबरू - गृह राज्य मंत्री
भगवान कृष्ण के प्राचीनतम तीर्थ स्थलों को किया जायेगा विकसित- ओंकार सिंह लखावत

भरतपुर, 25 मार्च। कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा “श्री कृष्ण गमन पथ” बनाने की घोषणा के क्रियान्वयन को लेकर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने मंगलवार को किला स्थित श्री बांके बिहारी जी मन्दिर में किये जाने वाले सौंदर्यकरण और विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
गृह राज्य मंत्री बेढम कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पूंछरी के लौठा में की गई घोषणा के अनुरूप कृष्ण गमन पथ को विकसित करने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पथ में आने वाले तीर्थ स्थल, पूज्य स्थल और मार्ग में जन सुविधाएं विकिसित करने के लिए कार्य किए जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा तीर्थ स्थलों पर सभी प्रकार जनसुविधाऐं उपलब्ध करायी जायेंगी जिससे तीर्थ स्थलों पर आने वाले दर्शनार्थी की संख्या में बढोतरी होगी। उन्होंने कहा कि कृष्ण गमन पथ पूर्णतया निरीक्षण किया जा रहा है जिसके बाद शीघ्र ही डीपीआर तैयार करवाकर घरातल पर मूर्त रूप दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कृष्ण गमन पथ के निर्माण से हमारी युवा पीढी को हमारी विरासत और परम्पराओं का ज्ञान भी प्राप्त होगा जिससे युवा हमारी संस्कृति से जुडे रह सकेंगे।
राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण मथुरा से उज्जैन स्थित संदीपन ऋषि के आश्रम में शिक्षा ग्रहण करने गये थे । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में हम मथुरा से उज्जैन तक के रास्ते में आने वाले सभी तीर्थ स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान दर्शनार्थी यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखा जायेगा जिससे की यात्रियों को कोई असुविधा न हो। इसी के दृष्टिगत भगवान श्री कृष्ण, पूजा और आस्था से जुडे स्थानों का दौरा किया है। भगवान कृष्ण के प्राचीनतम शैल चित्रों वाले स्थानों को विकसित करने की संभावना तलाशी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान हम इतिहासकारों व धर्माचार्यो से भी चर्चा कर मार्गदर्शन भी प्राप्त करेंगे। इस दौरान पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली, नदबई विधायक जगतसिंह, जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव, जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा, पूर्व युवा बोर्ड अध्यक्ष पिंटू सैनी, प्रधान अर्जुन सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।






