छात्रा को दिया टैबलेट व नवप्रवेशी छात्र छात्राओं का किया सम्मान

बहरोड़ (मयंक जोशीला) संत बिहारी दास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माजरी कलां में कक्षा 10 में अध्ययनरत मेधावी छात्रा अर्चना पुत्री राकेश कुमार निवासी माजरी खुर्द को राज्य सरकार की कक्षा 8 वीं लेवल मेरिट में आने पर टैबलेट देकर व पुष्पमाला से सम्मानित किया गया। 11 नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर व पुष्पमाला से सम्मान किया गया। इस अवसर विद्यालय प्रधानाचार्य दिनेश यादव, उपप्रधानाचार्य ओमप्रकाश सोनी, रोहिताश्व, वेदप्रकाश, प्रितम, उदय, रतन, कृष्ण, चन्द्रभान, प्रदीप, रविन्द्र, राकेश, राहुल, गौरव, मुकेश, मुनेश, मंजूबाला, राजेन्द्रा व विद्यालय स्टाफ व ग्रामवासी मोजूद रहे।






