गुढागौडजी में पानी की पाइप लाइन लीकेज होने के कारण जगह-जगह भरा पानी, वाहन चालकों सहित राहगीर परेशान
गुढ़ागौड़जी (झुंझुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उपखंड के उदयपुरवाटी की राजनीति का सबसे बड़ा गढ़ माना जाता है गुढ़ागौड़जी, पर जलदाय विभाग की लापरवाही से स्टेट हाईवे 37 पर जगह-जगह पानी के पाइप लीकेज के होने के कारण कीचड़ से लबालब भरा हुआ है lयदि इसी प्रकार पानी व्यर्थ बहता रहा तो कोई मतलब नहीं रह जाएगा कुंभाराम नहर परियोजना का। जिस प्रकार जगह-जगह लकीज पाइपों से लाखों गैलन पानी प्रतिदिन बह रहा है। उसे देखते हुए गुढ़ा क्षेत्र में पानी कि कमी निश्चित रूप से होने वाली है। बहता पानी राहगीरों एवं आमजन के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है। जलदाय विभाग एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग की लापरवाही से आमजन एवं जल उपभोक्ता काफी परेशान हैं। गुढ़ागौड़जी के पुलिस थाने के पास गत माह से स्टेंट हाईवे के नीचे पाइप लाइन लकीज होने से चारों तरफ कीचड़ फैला हुआ है जिसके कारण लाखों गैलन पानी व्यर्थ बह रहा है। इसी प्रकार चंवरा रोड़ पर लकीज पाइप जिसके कारण सड़क जगह-जगह से टूटती जा रही है। इसी प्रकार पावर हाउस के पास काफी दिनों से लकीज पाइप के कारण कीचड़ से गंदगी फैली हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जलदाय विभाग को इस समस्या के बारे में अवगत करवाया गया है लेकिन जलदाय विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है। ग्रामीणों राहगीरों की परेशानी से उनको क्या मतलब इनको तो अपनी तनख्वाह से मतलब है जो महीना होते ही मिल जाती है। यदि जलदाय विभाग ने जल्दी ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो गुढ़ा क्षेत्र में शीघ्र ही एक नई बीमारी उत्पन्न हो जाएगी।विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। स्टेंट हाईवे पुलिस थाना के पास तिराहे से जिला एवं उपखंड स्तर के सभी अधिकारी हर रोज आवागमन करते रहते हैं लेकिन ये प्रशासनिक अधिकारी भी इस परेशानी को अनदेखी किए हुए हैं।