फसल खराबे की गलत सर्वे होने से किसान को नही मिली बीमा राशि: पुन: सर्वे करा बीमा राशि दिलाने की मांग

फसल खराब होने के उपरान्त अधिकारियों द्वारा बीमा पॉलिसी का गलत सर्वे करनेके कारण रुका क्लेम,

Nov 8, 2022 - 18:39
Nov 8, 2022 - 18:40
 0
फसल खराबे की गलत सर्वे होने से किसान को नही मिली बीमा राशि: पुन: सर्वे करा बीमा राशि दिलाने की मांग

गजसिंहपुर (श्रीगंगानगर, राजस्थान) चक 4 एफएफबी कंवरपुरा तहसील रायसिहनंगर निवासी सीताराम बिश्नोई ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेज कर खराब फसल के बीमा क्लेम देने की मांग की है। काश्त कार का कहना है कि चक 7 एफएफबी व 8 एफ एफबी मे कृषि भूमि है। किसान द्वारा वर्ष 2022 मे फसल खरीब मे ग्वार व मूंग की फसल काश्तकार कर रखी थी। अधिक बरसात होने के कारण व फसल पानी भरने के कारण फसल ग्वार व मूंग द्वारा प्रधान मंत्री फसल बीमा पॉलिसी करवाई थी। फसल खराब होने के उपरान्त अधिकारियों द्वारा गलत बीमा पॉलिसी सर्वे करके मेरा क्लेम रुकवाया गया है। 
किसान ने मांग की है कि उसके खराबे की सही जांच कर उसे बीमा क्लेम दिलवाया जाए। अधिकारियों द्वारा गलत सर्वे करके नए केवल विभाग को गुमराह किया जा रहा है। बल्कि काश्तकार को भी नुकसान पहुंचाने की मंशा रखी गई है। जिस की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। काश्तकार का कहना है कि उसकी भूमि की सविनय करके कृषि अधिकारियों द्वारा गलत कृषि भूमि दर्शा कर विभाग को गुमराह किया गया है इसकी उच्च स्तर पर जांच की जानी चाहिए।

प्रार्थी का  कहना है कि मै चंक 4 F.F.B कंवरपुरा तहसील रायसिहनंगर जिला श्री गंगानगर राज 0 का स्थाई निवासी हूं व राजस्थान राज्य का मूल निवासी हूं व चंक 7 एफएफबी व 8 एफएफबी मे कृषि भूमि धारक कर्ता हूं मेरा पैशा खेती है मेरी किसान आईडी नंबर 78640731 है मेरा द्वारा वर्ष 2022 मे फसल खरीब मे ग्वार व मूंग की फसल काश्तकार कर रखी थी मेरे द्वारा 4.00 वीधा मूंग व 9.00 वीघा ग्वार की फसल काश्त की हुई थी लेकिन जुलाई 2022 मे अधिक बरसात होने के कारण व फसल पानी भरने के कारण फसल ग्वार व मूंग की पुर्नरूप से नष्ट हो गई थी जिसके बीमा के लिए मेरे द्वारा प्रधान मंत्री फसल बीमा पॉलिसी करवाई थी पॉलिसी नंबर 1 से 18 करवाई थी समस्त भुगतान केसीसी मे से बैक द्वारा काटा गया था उक्त भुगतान मेरे केसीसी खाता संख्या 61318345318 बैक कोर्ड एसबीआई एन 0031153 शाखा गंजसिहपुर से करवा या गया या परन्तु बीमा कर्मचारियो व कृषि अधिकारी प्रेम जी लेगा व सुशील जी तिवारी द्वारा गलत बीमा पॉलिसी सर्वर करके मेरा क्लेम रुकवाया गया है मात्र पांच पॉलिसी का क्लेम किया दया है जबकि मेरे द्वारा पॉलिसी नंबर एक से 18 करवाई गई है जिसकी सूचना मेरे मोबाइल नंबर पर आई हुई है 
मैंने गुगनाराम जी मटोरिया कृषि अधिकारी श्रीगंगानगर को मैसेज भेज दिया है उन्होने हैड आफिस जयपुर 18 पॉलिसी का लेटर जयपुर निकाल दिया और भेज दिया परंतु मैंने टोल फ्री नंबर पर बीमा कंपनी का नुकसान की सूचना कर दी गई थी वह उन्होंने सर्वर रिपोर्ट के लिए 18 पॉलिसी नंबर 1005965416 इत्यादि के नंबर मेरे पास पङे है इसलिए मैंने बीमा कंपनी को समस्त जमाबंदी वह गिरदावरी जो क्लेम सरवन नंबर से बना है उनका भुगतान किया जाए और समस्त कृषक अधिकारी प्रेम जी लेगा ब्लॉक अधिकारी मनोज कुमार जी रायसिहनंगर व सुशील कुमार तिवारी को सस्पेंड किया जाए और उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए जिन्होंने करीब 2022 की फर्जी फोटो भेज कर कंपनी से मेरा क्लेम रुक आया गया आज से पहले सन 2019 को हमारे गंगानगर जिले के अंदर ओले बरसात से खराब हुआ था इन अधिकारियों ने जहां जमीन थी वहां गांव कर दिया गया जहां गांव था वहां जमीन कर दी गई है अभी वही ही हरकतें कर रहे हैं

उन्होंने 2022 खरीफ की फसल का सर्वे करने के लिए आए तो उन्होंने मेरे खेत में डिग्गी की फोटो खींच ली गई है वह फर्जी है मेरे खेत में किसी प्रकार की डिग्गी नहीं है वह किसी प्रकार के वृक्ष तीन टाली व एक 11000 वोल्टेज का ट्रांसमीटर लगा हुआ है और मेरे खेत में थे एक पक्का खाला निकलता है और उसके पास में दो कच्चे खाले है वह सड़क है इन्होंने फर्जी रिपोर्ट की है अगर फोटो चेक करके कंपनी मेरे खेत का सरवर सही किया जाए और उन अधिकारियों को कानूनी कार्रवाई की जाए इन जमीन नंबर मरवा नंबर 48 में7 एफएफ बी इनसे सही रिपोर्ट मांगी जाए मरवा नंबर 12, 13, 14, 15 कोई वृक्ष नहीं है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है