मतदाता सूची के विवरण और प्रमाणीकरण के लिए: आधार कार्ड को मतदाता पहचान कार्ड से जोड़ा

Aug 22, 2022 - 11:48
 0
मतदाता सूची के विवरण और प्रमाणीकरण के लिए: आधार कार्ड को मतदाता पहचान कार्ड से जोड़ा

मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग, राजस्थान, जयपुर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नागौर के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विवरण को जोड़ने और प्रमाणीकरण के लिए स्वैच्छिक आधार पर मतदाताओं से आधार डेटा का संग्रह करने के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मकराना के सभी 248 मतदान केन्द्रों पर रविवार को विशेष शिविर आयोजित किये गये। इस दौरान प्रत्येक बूथ स्तर पर बी.एल.ओ. द्वारा प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित रहकर मतदाताओं से आधार संग्रह कर गरूडा ऐप से ऑनलाईन किये गये। इस दौरान कैम्प के निरीक्षण हेतु ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों का निरीक्षण दल गठित किया गया जिनके द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मकराना के समस्त मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी जगदीश प्रसाद बैरवा ने समस्त सुपरवाईजर व बी.एल.ओ. को निर्देशित किया कि मतदाताओं के आधार गरूडा ऐप में मतदाताओं के आधार कार्ड नम्बर को लक्ष्य अनुरूप सौ प्रतिशत ऑनलाईन किया जाना सुनिश्चित करें एवं 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं का पंजीकरण, मृत, दोहरी प्रविष्टि या स्थानान्तरित मतदाताओं के फार्म संख्या 7 एवं किसी भी प्रकार के संशोधन हेतु फार्म संख्या 8 में ऑनलाईन किया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (तहसीलदार) कुलदीप कुमार भाटी द्वारा उपखंड के ग्राम जूसरी, जूसरिया, बुड़सू, कुकड़ोद, गैलासर, भरनाई इत्यादि के मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया एवं उपस्थित बी.एल.ओ./सुपरवाईजर को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदाताओं के आधार नम्बर ऑनलाईन किया जाना सुनिश्चित करें। विशेष शिविर के दौरान उपखण्ड क्षेत्र के समस्त भू-अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारीगण ने भी मतदाताओं के आधार नम्बर ऑनलाईन किये जाने हेतु बी.एल.ओ. का सहयोग किया। चुनाव शाखा प्रभारी रामअवतार बंजारा ने बताया कि आम मतदाता भी वोटर हेल्पलाईन मोबाईल ऐप एवं एनवीएसपी पोर्टल से अपने आधार को मतदाता सूची से लिंक ऑनलाईन कर सकता है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है