सैनी समाज की बैठक में आरक्षण समिति की नई कार्यकारिणी गठित की गई
पचलंगी में सैनी समाज की बैठक में आरक्षण समिति की नई कार्यकारिणी गठित की 2 अक्टूबर को उदयपुरवाटी भैरव घाट में होने वाली सैनी समाज की सभा में पहुंचने पर दिया जोर
बाघोली ,राकेश सैनी
पचलंगी के कालादह स्थित शनिवार को आरक्षण संघर्ष समिति को लेकर सैनी समाज की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरक्षण संघर्ष समिति के तहसील अध्यक्ष किशोर लाल सैनी छापौली ने की। एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सैनी समाज को अनुपात के हिसाब से 12% आरक्षण के लिए संघर्ष करना है संघर्ष करने से ही समाज को कुछ मिलेगा 2 अक्टूबर को उदयपुरवाटी भैरव घाट में होने वाली सैनी समाज की सभा ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचने पर जोर दिया। इससे पहले गांवो में बैठक कर आरक्षण संघर्ष समिति कार्यकारिणी गठित कर रहे है। पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी ने भी समाज को एकजुट होने का आह्वान किया। पचलगी के युवानेता रोहिताश सैनी ने बताया कि पचलगी पंचायत के लिए सैनी समाज की आरक्षण संघर्ष समिति का गठन किया गया जिसमें इस प्रकार से अध्यक्ष व सदस्य बनाई गए। संयोजक हीरालाल सैनी, सचिव बाबूलाल सैनी, सदस्य शंकर लाल सैनी, रूडमल प्रभात राम, परसाराम, विजय सैनी, मुक्तिलाल सैनी, नागरमल, तेजपाल ,सुरेश ,मदनलाल ,फूलचंद,, जगदीश प्रसाद, बंशीधर, उमराव, राकेश, विकास, सुमेर, रणजीत सैनी, देवकरण ,बलाराम, नथुराम सहित कई कार्यकर्ता शामिल है।