खेड़ली कस्बे के दो व्यापारियों का अपहरण,दस लाख रुपए मांगी फिरौती:एक छोड़ा नाकेबंदी के बाद दुसरे को भी छोड़ हुए फरार

Mar 3, 2023 - 00:10
Mar 3, 2023 - 00:11
 0
खेड़ली कस्बे के दो व्यापारियों का अपहरण,दस लाख रुपए मांगी फिरौती:एक छोड़ा नाकेबंदी के बाद दुसरे को भी छोड़ हुए फरार

कठूमर,अलवर (अशोक भारद्वाज )


कठूमर उपखंड क्षेत्र के खेड़ली कस्बे के इंडस्ट्रीज एरिया से चार नकाबपोश बदमाश गत रात्रि को दो व्यापारियों का कार सहित अपहरण कर ले गए इनमें से एक व्यापारी को बदमाशों द्वारा रात्रि करीब 10:30 बजे छोड़ दिया और दूसरे को कार सहित साथ ले गए। 
जानकारी के अनुसार कस्बे के डोरोली रोड हिंडौन फाटक स्थित इंडस्ट्रीज एरिया में चंद्रा एग्रो सीड्स कंपनी के मालिक चंद्र प्रकाश गोयल रात्रि करीब 8:15 पर फैक्ट्री से घर जाने के लिए कार में बैठे साथ में व्यापारी मुरारी लाल भी था। कार में बैठने के साथ ही चार युवक पीछे से आए और दरवाजा खोल उनकी कार में घुस गए। चंद्र प्रकाश को ड्राइविंग सीट से उठाकर पीछे पटक दिया और मुरारीलाल को भी उतार कर पीछे की सीट पर बैठा दिया। घटना से पूर्व चंद्रप्रकाश ने अपनी मां से बात कर घर आने की कही। रात्रि करीब 10 बजे तक चंद्रप्रकाश जब घर नहीं पहुंचा तो मां फैक्ट्री पहुंच गई वहां जाकर देखा तो चंद्रप्रकाश नहीं मिला। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चेक कराएं जिसमें बदमाश चंद्रप्रकाश को अगवा करते दिखे। और रात्रि 11:00 बजे पुलिस को सूचना दी सूचना पर खेड़ली थानाधिकारी महावीर प्रसाद मौके पर पहुंचे‌ और सीसीटीवी फुटेज देखकर अलवर एवं भरतपुर जिले में नाकेबंदी कराई गई।

व्यापारी की कार फैक्ट्री से करीब आधा किलोमीटर दूर लावारिस बरामद हुई है। घटना के समय चंद्र प्रकाश के साथ मौजूद व्यापारी मुरारीलाल को भी गाड़ी में बैठा ले गए । संभवत व्यापारी की पहचान को लेकर बदमाश असमंजस में थे हालांकि ढाई घंटे बाद बदमाशों ने मुरारीलाल को रात्रि 10:30 बजे रामपुरा रोड पर उतार दिया। मुरारीलाल ने बताया कि बदमाश उसे आंखों पर पट्टी बांधकर रामपुरा रोड पर छोड़ गए और उसका मोबाइल छीन ले गए। पुलिस मुरारीलाल से पूछताछ कर रही है मुरारी लाल ने बताया कि अपहरणकर्ता चार लोग थे जिन्होंने मुंह ढक रखा था जिनके पास एक देसी कट्टा भी मौजूद था हालांकि पुलिस की मुस्तैदी कार्यवाही के चलते अपहरणकर्ता व्यापारी चंद्रप्रकाश को भी गुरुवार को सुबह करीब 5 बजे छोड़कर भाग गए। अपहरणकर्ताओ द्वारा व्यापारी से दस लाख रुपए की मांग की गयी थी । 
पुलिस उपाधीक्षक कठूमर अशोक चौहान ने बताया कि जैसे ही अपहरण की सूचना मिली तत्परता के साथ नाकाबंदी कर सारे रास्ते पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया जिसके चलते अपहरणकर्ता पकड़े जाने के डर से छोड़कर फरार हो गए वही छोड़े गए व्यक्ति ने बताया कि पहले दस लाख रुपए मांगे गए बाद में उन्होंने कहा कि तुम अच्छे आदमी हो फिर उन्हें छोड़ दिया।
 वही गुरुवार को डीएसपी अशोक चौहान ने नेतृत्व में खेरली थाना प्रभारी महावीर सिंह सहित कई टीमें बनाकर कार्रवाई की गई। और साइबर टीम के द्वारा मोबाइल की अंतिम लोकेशन कठूमर के तसई के आसपस अंकित की गई। उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया गया। गहनता के साथ छानबीन की जा रही है। आरोपियों को शीघ्रता से गिरफ्तार करने के लिए प्रयास जारी है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................