उर्स ए ताजुशशरीअह के मौके से आमजन ने जगह जगह फतेहा ख्वानी कर देश में भाईचारे अमन चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी

Jun 9, 2022 - 02:21
 0
उर्स ए ताजुशशरीअह के मौके से आमजन ने जगह जगह फतेहा ख्वानी कर देश में भाईचारे अमन चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। उर्स ए ताजुशशरीअह के मौके से आमजन ने जगह जगह फतेहा ख्वानी कर देश में भाईचारे अमन चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी। मुस्लिम समुदाय द्वारा घरों व मस्जिद मदरसों में भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मकराना शहर के दौला कुंआ स्थित सुन्नी नगीना मस्जिद मे मौलाना गुलाम रसूल क़ादरी की अध्यक्षता में सरकारे ताजुश श़रीअह अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद अख्तर रज़ा खान क़ादरी अज़हरी रहमतुल्लाही अलैह का एक रोज़ा चौथा सालाना उर्से पाक मनाया गया। जिसमे काफी तअदाद मे अक़ीदतमन्द हज़रात ने पहुंच कर अपनी अक़ीदत व मोहब्बत का इज़हार किया। हुज़ूर सरकार ताजुश श़रीअह अलैहिर्रहमा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए मौलाना  क़ादरी ने कहा कि हुज़ूर ताजुश़ श़रीअह इस सदी मे दुनियाभर के बा असर श़ख्सियात मे से एक नायाब श़ख्सित का नाम है।

आप की पूरी ज़िन्दगी मे जो खास बात देखी गई वह यह है की जो भी आपको एक झलक देख लेता वो आपका शैदाई बन जाता। जिस खित्ते जिस शहर मे आप तश़रीफ ले जाते वहां पर आपकी आमद से पहले ही आपकी एक झलक पाने को लाखों लाख दीवानों का हुजूम पहुंच जाता। जब आप कुछ नसीहत फरमाते तो पूरे मजमे पर एक अजीब सा सन्नाटा तारी हो जाता। कई राह से भटके और बहके हुवे इंसान आपकी नसीहत से हिदायत पाकर सीधे रास्ते पर आ जाते। आपने देश़ विदेश मे दुनिया के कई मुल्कों का दौरा करके पूरी दुनिया को अमन व अमान का पैग़ाम दिया। आपके चाहने वालों और आपके मुरीदों की तअदाद तक़रीबन 3 करौड़ से भी ज्यादा है। आपका जन्म 2 फरवरी 1941 ई. मे उत्तर प्रदेश के मोहल्ला सौदागरान श़हर बरैली शरीफ मे हुआ। आप का तअल्लुक सुन्नी हनफी बरैलवी अफ़ग़ानी पठान खान्दान से हे यानी आप 14 वीं सदी हिजरी के मुजद्दिद हुज़ूर सरकारे आला हज़रत शाह इमाम अहमद रज़ा खान मुहद्दिसे बरैलवी अलैहिर्रहमा के परपौते है। आपने अपनी ज़ाहिरी ज़िन्दगी मे मुख्तलिफ जबानों हिन्दी, उर्दू, अरबी, इंगलिश वग़ैरह मे बहुत सारी किताबें लिखीं।

आप क़ौमो मिल्लत के एक अज़ीम मज़हबी रहनुमा व पैश़वा की हैसियत से भी जाने जाते है। आपका इंतिक़ाल 6 ज़िलक़ाद 1439 हिजरी 20 जुलाई 2018 शाम सवा सात बजे  बरैली शरीफ मे हुआ। आपका जनाजा हिन्दुस्तान की तारीख मे इस सदी का सबसे बड़ा जनाज़ा माना जाता है जिसमे तक़रीबन 20 लाख से ज्यादा अफराद ने शिरकत की। रहती दुनिया तक आपके मज़हबी व समाजी कारनामों को दुनिया याद करती रहेंगी। साथ ही नात खान हज़रात मोहम्मद समीर कादरी व मौलाना अकरम रजा कादरी इमाम जन्नतुल फिरदौस मस्जिद ने नाते पाक व मनकबते ताजुश श़रीअह पढ़ कर अवाम से खूब दाद वसूल की। नात व तक़रीर के बाद क़ुल शरीफ की रस्म व फातिहा ख्वानी की गई। और सलातो सलाम पैश़ करके पूरी दुनिया व खुसूसन पूरे हिन्दुस्तान मे अम्नो सुकून की दुआ की गई। दुआ के बाद अक़ीदत मन्दों हाज़िरीन मे लंगर तक़्सीम किया गया। इस क़ुल शरीफ मे खास तौर पर हाजी मोहम्मद याक़ूब गौड़, वार्ड पार्षद जनाब मन्सूर अख्तर चौधरी, हाफिज़ क़ाबुल रज़ा, मोहम्मद जावेद कादरी, मोहम्मद आरिफ क़ादरी, मोहम्मद इमरान गौड़, हाजी सुलैमान गैसावत व अन्य मेहमानों ने शिरकत फरमा कर अपनी मोहब्बत व अक़ीदत का इज़हार किया। इसी प्रकार सुन्नी जामा मस्जिद के पास संचालित दारूल उलूम अहले सुन्नत मुईनुर्रज़ा में हुज़ूर ताजुश्शरिया अ़लैहिर्रहमा के उर्स के मौके पर फातिहा ख्वानी का एहतिमाम किया गया और अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त से एहले मकराना और तमाम सुन्नी मुसलमानों के हक़ में दुआ की। मौलाना हामिद रजा, मौलाना आसिफ बरकाती सहित अन्य ओलामाओ और बच्चों ने फतेहा ख्वानी कर देश में भाईचारे, अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................