लायंस क्लब मार्बल सिटी के विश्नोई बने पुनः अध्यक्ष व अग्रवाल बने सचिव

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। लांयन क्लब मार्बल सिटी के चुनाव शहर के बोरावड़ रोड़ स्थित वेलकम रेस्टोरेन्ट में सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए। इस दौरान गोपाल विश्नोई को पुनः क्लब का अध्यक्ष चुना गया। वही सचिव पद हेतु अशोक अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुकुल कुलश्रेष्ठ, ओमप्रकाश राठी, भरत कोचर, कोषाध्यक्ष प्रदीप सेठी, प्रवक्ता महेन्द्र रान्दड़, उप सचिव अशोक सोनी, उप कोषाध्यक्ष नितिन टांक, चेयरमैन मेम्बरसीप रामअवतार मानधनिया, मार्केटिंग चेयरपरसन महेन्द्र भाटी, सर्विस, चेयरपरसन सुरेंद्र कोठारी, कोरडीनेटर बाँबी मेहता, डायरेक्टर बनवारी अग्रवाल, दिलीप सुलतानीया, रामप्रसाद सैनी , डा. टीसी मंलीगा, सुवालाल जांगीड, पुरुषोत्तम लाहोटी, छीतर जाजू, संजय धारीवाल, जयनारायण सौलंकी, किशोर सौलंकी, विजय अग्रवाल, अरुण मेहता, सीबी सौलंकी, ओ पी परिहार को चुना गया। इस दौरान कलब अध्यक्ष ने सभी से पहले की भाँति सहयोग करने की अपील की व अधिक से अधिक सेवा कार्यों के प्रकल्प जारी रखने का संकल्प दोहराया।






