निजी कॉलेज संचालक परीक्षा के नाम पर परीक्षार्थियों से कर रहे अवैध वसूली: परीक्षा से वंचित करने की दी जा रही धमकी

Jun 20, 2022 - 19:59
 0
निजी कॉलेज संचालक परीक्षा के नाम पर परीक्षार्थियों से कर रहे अवैध वसूली: परीक्षा से वंचित करने की दी जा रही धमकी

वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय ) बृज यूनिवर्सिटी भरतपुर के द्वारा स्नातक स्तर की परीक्षाएं 20 जून से प्रारंभ की गई है जिनके लिए तीन पारियों में परीक्षा संचालित है।  जिसमें कस्बा वैर स्थित निजी कॉलेजों में यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षा केंद्र आवंटित किये गए है। आस पास के क्षेत्रों से परीक्षार्थी वैर स्थित निजी कॉलेजों में परीक्षा देने आते हैं । निजी कॉलेज संचालकों के द्वारा  अतिरिक्त शुल्क के रूप में परीक्षार्थियों से 100 रुपए की अवैध वसूली का प्रकरण सामने आया है। वैर स्थित निजी कॉलेज संचालक परीक्षार्थियों से अवैध रूप से 100 रुपए लिए जा रहे हैं, परीक्षार्थियों को अतिरिक्त 100 रुपये दिये जाने के लिए बाध्य किया जा रहा है। वहीं परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित करने के लिये धमकी दी जाती है। जबकि परीक्षार्थियों का कहना है कि सभी शुल्क परीक्षा से पहले ही स्थानीय कॉलेज में जमा करा दिये गए हैं ।
वही अपने बच्चों को पेपर दिलाने पहुंचे परिजन महिपाल जादौन पूर्व पार्षद नगर पालिका का कहना है कि आज b.a. फाइनल के भूगोल विषय का पेपर है बच्चियों ने बताया कि श्री आर.आर. कॉलेज द्वारा ₹100 का चार्ज वसूला जा रहा है साथ ही बताया कि कॉलेज प्रशासन धमकी दे रहा है यदि ₹100 नहीं दिए तो बच्चों को परीक्षा से वंचित रख दिया जाएगा...
जबकि यूनिवर्सिटी द्वारा एग्जाम सेंटर का चयन किया जाता है जब इस संबंध में कॉलेज के प्रधानाचार्य से बात की तो उन्होंने बताया कि यह एडिशन चार्ज हैं, जिसमें हम बच्चों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए महिलाएं हैं अब ऐसे में जिम्मेदार लोग यह बताएं कि डेढ़ घंटे के पेपर में बच्चे पानी पिएंगे जा पेपर देंगे.....
प्रशासन से मेरा निवेदन है कि अवैध वसूली को रुकवा कर इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करें कॉलेज की मनमानी से छात्राएं मानसिक रूप से पीड़ित हो रहे हैं

वहीं परीक्षा देने आए छात्रों ने बताया कि- कॉलेज प्रशासन द्वारा अवैध रूप से₹100 का चार् वसूला जा रहा है जब हमारे द्वारा विरोध किया गया तो ..कॉलेज के कर्मचारियों का कहना है कि ₹100 नहीं देने पर परीक्षा से वंचित रख दिया जाएगा,

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है