रामगढ़ नगर पालिका के पार्षदों ने मानदेय को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) रामगढ़ नगर पालिका सभागार में मनोनीत पार्षद राजस्थान सरकार एडवोकेट रोहिताश सैनी के नेतृत्व में सभी पार्षदों गणों की बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पार्षद दौलत राम प्रजापत ने की नगर पालिका में हुई बैठक में सभी पार्षद गणों ने अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली तथा राजस्थान सरकार द्वारा जो जन कल्याणकारी योजना बचत राहत कैंपों का आयोजन किए जा रहे हैं उसमें लोगों का फीडबैक लिया तथा मीटिंग के दौरान जो भी समस्याएं पार्षद गणों की निकलकर आई उनके बारे में चर्चा की गई तथा मीटिंग के दौरान पार्षद गणों की मानदेय की कुछ समस्याएं थी नगरपालिका के काफी सारे पार्षदों को पिछले 3 वर्ष से मानदेय मेहनताना नहीं मिल रहा है उस के संदर्भ में चर्चा हुई चर्चा करके रामगढ़ नगर पालिका प्रशासन के प्रशासक एसडीएम अमित वर्मा को राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया गया
ज्ञापन मे मांग की गई कि जल्द से जल्द सभी पार्षदों के वेतन व भत्ते जारी कराए जाएं तथा रामगढ़ नगर पालिका को कैसे स्वच्छ साफ सुथरा और अच्छा बनाया जाए उसको लेकर काफी बिंदुओं पर चर्चा हुई तथा रामगढ़ नगर पालिका में अधिकारी नहीं लग रहे हैं उनको लेकर माननीय विधायक व मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खान से मिलकर जल्द से जल्द लगवाने का प्रयास को लेकर चर्चा की गई रामगढ़ नगर पालिका पार्षद सेवा निर्वत दौलत राम प्रजापत, मांगेलाल वर्मा, मनोनीत पार्षद एडवोकेट रोहतास सैनी, मनोनीत पार्षद अमित कुमार भारद्वाज पत्रकार , पंकज साहू, करण सिंहचौधरी, राजू खंडेलवाल, कमल सेन ,धर्मपाल भारद्वाज, रिंकू सैनी बाबा ,सतीश कुमार, धीरज शर्मा ,धीरज वशिष्ठ ,राकेश कुमार चौधरी ,कला प्रजापत, रोहतास सैनी ,हरीश यादव, देवी सहाय, रज्जाक खान उप चेयरमैन नगरपालिका रामगढ़, सोहन लाल जाटव ,इस्लाम खान, गौरव सोनी, निवाज खान ,साहब दिन खान, संजय खंडेलवाल, नंदू सिंह, दली खान, गिर्राज प्रसाद भलाई ,अकबर खान ,पार्षद इत्यादि मौजूद थे






