सड़क बन रही नए सिरे से: किनारे खड़ा बिजली का पोल दे रहा हादसे को न्यौता
मुंडावर (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) मुंडावर क्षेत्र के अजरका गांव में सोडावास से अजरका होते हुए हरियाणा सीमा की तरफ जा रहे सड़क मार्ग का नवीनीकरण का कार्य चल रहा है जिसमें अजरका गांव में मंदिर के पास स्थित पुलिस चौकी के सामने ही सड़क किनारे एक बिजली का पोल इस तरीके से खड़ा हुआ है जैसे कि वह हादसे को न्योता देने के लिए ही खड़ा हो। क्योंकि सड़क किनारे खड़ा यह विद्युत पोल अब सड़क चौड़ी होने के बाद लगभग सड़क के बीच में आ गया। इससे इस सड़क मार्ग से होकर गुजरने वाले वाले वाहन चालकों को खतरा पैदा हो गया है।
सबसे बड़ी बात तो यह है की सड़क निर्माण के दौरान इस पर कोई राइफ्लेकेटर भी नहीं लगाए गया साथ ही इससे होने वाले हादसे का आखिर जिम्मेदार कोन होगा? आम जन के लिए खतरा बने इस विद्युत पोल की तरफ किसी का कोई ध्यान नहीं है इसके लिए ना तो पीडब्ल्यूडी जिम्मेदार है, ना ही सड़क निर्माण ठेकेदार और साथ ही ना ही ग्राम पंचायत इस तरह से खड़े पोल से होने वाले हादसे को लेकर जिम्मेदारी लेगी। आपको बता दें इस तरीके से होने वाले हादसे में प्रतिवर्ष काफी संख्या में लोगों की जान जा चुकी है। अब सवाल यह उठता है की इस तरीके से सड़क किनारे खड़े पोल से होने वाले हादसे का आखिर जिम्मेदार कौन होगा?