शहर में गली-गली सरेआम लिखा जा रही सट्टा पर्ची: नही हो रही कार्यवाही नाबालिक हो रहे शिकार

Sep 14, 2022 - 20:01
 0
शहर में गली-गली सरेआम लिखा जा रही सट्टा पर्ची: नही हो रही कार्यवाही नाबालिक हो रहे शिकार

श्रीगंगानगर (राजस्थान/ संजय बिश्नोई) रायसिंहनगर शहर में काफी लंबे समय से दुकानों पर सट्टा लिखने का काम हो रहा है, सट्टे का धंधा शहर में इतना फल फूल गया है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब चाय के होटलों, मोहल्लों में बनी परचून की दुकानों, बाजार में लगे खोखों पर सरेआम सट्टा लिखा जा रहा है, ऐसा नहीं है की पुलिस को इसकी सूचना नहीं है परंतु पता नहीं क्यों पुलिस इन सट्टा लिखने वालों पर कार्यवाही नहीं कर रही है

शहर वासियों का कहना है कि अब तो कम उम्र के लड़के भी इस दलदल में फंस रहे हैं, कम पैसे लगाकर ज्यादा पैसे बनाने के लालच में शहर के गरीब बर्बाद होते जा रहे हैं जबकि सट्टा लिखने वाले इन गरीबों के पैसों से धनवान बनते जा रहे हैं शहर वासियों का आरोप है कि पुलिस द्वारा सटोरियों पर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है, अब देखना यह है कि पुलिस सट्टा लिखने वालों पर कोई कठोर कार्यवाही करती है या फिर यह खेल ऐसे ही निरंतर चलता रहेगा

पुलिस स्टाफ की कमी के चलते शहर की कानून व्यवस्था का बुरा हाल

रायसिंहनगर थाने में पुलिस स्टाफ की कमी के चलते शहर की कानून व्यवस्था का बुरा हाल है, रायसिंहनगर थाने में लगभग 78 कर्मचारियों के पद स्वीकृत हैं, जबकि मौजूदा स्थिति में लगभग 42 कर्मचारियों को यहां पद स्थापित किया गया है, उसमें से भी अधिकांश कहीं मेलों में वीआईपी की ड्यूटी में व्यस्त रहते हैं, कुछ स्टाफ छुट्टी पर रहता है बचे कंप्यूटर व कागजी कामों में लगे रहते हैं, रायसिंह नगर थाने में उप निरीक्षक के कुल 2 पद है जिसमें से 1 पद रिक्त है और वह एक भी अधिकांश समय छुट्टी पर रहते हैं सहायक उपनिरीक्षक के कुल 12 पद हैं जिसमें से 7 पद रिक्त है इसी तरह हेड कांस्टेबल के कुल 12 पदों में से 6 पद रिक्त हैं जबकि कांस्टेबल पद में कुल 40 पदों में से 22 पद रिक्त हैं स्थिति यह है की तलाश कर अपराधियों को रोकना तो दूर की बात आमजन द्वारा की गई शिकायतों की सुनवाई करने के लिए भी कर्मचारियों का अभाव देखने को मिल रहा है, प्रतिदिन ऐसे अनेकों लोग थाने में चक्कर लगाते हैं जिनको मोहल्ले के तथाकथित गुंडे छोटी-छोटी बातों पर परेशान करते हैं व उनका जीना दूभर किए हैं ,लेकिन पुलिस स्टाफ की कमी के चलते उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है, उधर शहर में घरनों की भरमार है हर दिन धरना प्रदर्शन के चलते जो थोड़ा बहुत स्टाफ है वह भी वहां व्यस्त हो जाता है, जिससे शहर की कानून व्यवस्था दिन प्रतिदिन खस्ताहाल होती जा रही है, रायसिंहनगर में पुलिस स्टाफ की कमी के चलते नशा बेचने वालों के हौसले बुलंद हैं ,दिन प्रतिदिन शहर में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है व ट्रैफिक व्यवस्था भी दयनीय स्थिति में है, इसलिए एसपी महोदय से अनुरोध है जल्दी से जल्दी रायसिंहनगर  थाने में स्टाफ पूरा किया जाए

कालू थोरी (मार्क्सवादी नेता) का कहना है कि:- शहर में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है पुलिस स्टाफ की कमी के चलते उन पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा अतः एसपी से अनुरोध है की रायसिंह नगर थाने में स्टाफ की कमी को पूरा किया जाए

बबलू भाटी (गौ रक्षा दल रायसिंहनगर) का कहना है कि:-  रायसिंहनगर क्षेत्र में 47 ग्राम पंचायत हैं बड़ा क्षेत्र है जिसमें पुलिस स्टाफ की कमी के चलते कानून व्यवस्था चरमरा रही है अतः रिक्त पदों की तुरंत पूर्ति होनी चाहिए

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है