बेख़ौफ़ आवाज प्रसारण को देखा लाइव देख कर की अभिनव पहल की तारीफ

अलवर,राजस्थान
किशनगढ़बास। भिवाड़ी जिला पुलिस के किशनगढ़बास थाने में महिला एवं बाल अत्याचारों के विरुद्ध हम सब बने बेख़ौफ़ आवाज का प्रसारण किया गया। जिसमें महिलाओं व पुरुषों ने इस प्रसारण को लाइव देखा और राजस्थान पुलिस के अभिनव जागरूकता अभियान की तारीफ की। इस दौरान किशनगढ़बास थाना अधिकारी विक्रमसिंह चौधरी, सरपंच फूलसिंह, पुलिस मित्र कमलसिंह, रहमत शाह अल्वी संजय गोयल, हीरू हरवानी सहित महिलाएं-पुरूष आदि मौजूद
श्याम नूरनगर की रिपोर्ट






